ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: आचार संहिता के दौरान साढ़े 5 करोड़ की नशा सामग्री पकड़ी, कई गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 8:15 AM IST

Updated : Feb 1, 2022, 9:21 AM IST

uttarakhand
विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभी तक 5.5 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थों की बरामदगी की है. साथ ही सैकड़ों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर प्रदेश में आचार संहिता लगी है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस चुनाव को शांतिपूर्वक और भयमुक्त कराने के लिए लगातार अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसे हुए है. प्रदेश में 9 जनवरी से 31 जनवरी तक बड़े पैमाने पर पुलिसिया कार्रवाई हुई है. इस दौरान राज्यभर में 5.5 करोड़ की अवैध नशा सामग्री और अवैध हथियार बरामद हो चुके हैं. साथ ही सैकड़ों अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है.

आचार संहिता के मद्देनजर प्रदेशभर में नशा तस्करी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 142 मुकदमे दर्ज कर 155 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान 268 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है. पकड़े गए ड्रग की अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ 92 लाख 68 हजार से अधिक आंकी गई है.

आचार संहिता के दौरान प्रदेश भर में शराब तस्करी के 771 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें 799 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई में 26 हजार 537 मीटर से अधिक शराब पकड़ी गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 169 रुपये आंकी गई है. साथ ही पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 करोड़ 97 लाख 44 हजार 520 रुपये की नकदी पकड़ी है.

पुलिस ने चेकिंग के दौरान 208 अवैध हथियार और 106 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 180 मुकदमे दर्ज कर 190 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. चुनाव में किसी तरह की अराजकता फैलाने या मतदान को प्रभावित आशंका के मद्देनजर पुलिस ने प्रदेशभर में 107/116 के तहत 6157 मामलों में 40 हजार 559 व्यक्तियों को पाबंद किया है.

पढ़ें- हल्द्वानी में कार से 2 लाख से अधिक कैश बरामद, पुलिस ने जब्त की सारी रकम

उत्तराखंड में अभी तक 58,055 लाइसेंसी हथियार में से 46,239 हथियार जमा कराए जा चुके हैं. यानी कुल लाइसेंसी हथियारों की संख्या में 79 फीसदी से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं. अभी तक आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े 1,206 अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट तामील कराया जा चुका है, जबकि 134 गैर-जमानती वारंट लंबित चल रहे हैं. इसके साथ ही 736 वांटेड अपराधियों में से 420 अपराधी गिरफ्तार किया जा चुका है.

गुंडा एक्ट के तहत अभी तक 487 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जबकि 77 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है. प्रदेशभर में अभी तक 51 मामले गैंगस्टर के तहत दर्ज किए गए हैं, जिसमें कुल 184 गैंगस्टर को नामजद किया गया है, जबकि 38 गैंगस्टर को गिरफ्तार भी किया गया है.

Last Updated :Feb 1, 2022, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.