ETV Bharat / state

रणजी ट्रॉफी में चयन के नाम पर खिलाड़ी से ठगे 11 लाख रुपए, मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 24, 2019, 8:11 PM IST

क्रिकेट खिलाड़ी से 11 लाख रुपये की ठगी

रायवाला प्रतीतनगर में रहने वाले एक क्रिकेट खिलाड़ी अंकित चौधरी से पुरोला निवासी अंकित रावत ने रणजी ट्रॉफी में चयन कराने के नाम पर 11 लाख रुपए ठग लिए.

देहरादून: राजधानी के रायवाला थाना क्षेत्र में रणजी ट्रॉफी के लिए चयन कराने के नाम पर एक खिलाड़ी से 11 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने रायवाला थाना पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्रिकेट खिलाड़ी से 11 लाख रुपये की ठगी

पढ़ें- उत्तराखंड के तीन प्रत्याशियों के ठेंगे पर चुनाव आयोग, क्या होगी इन पर कोई कार्रवाई?

दरअसल, ये मामला 2018 का है जब रायवाला प्रतीतनगर में रहने वाले एक क्रिकेट खिलाड़ी अंकित चौधरी से पुरोला निवासी अंकित रावत ने रणजी ट्रॉफी में चयन कराने के नाम पर 11 लाख रुपए ठग लिए थे. ठगी की सच्चाई सामने आने के बाद पीड़ित के पिता राजेंद्र सिंह चौधरी ने रायवाला थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक अंकित सिंह रावत के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आरोपी के खिलाफ अन्य मामले
पुलिस जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले भी उत्तरकाशी पुरोला के रहने वाले अंकित सिंह रावत व उसके भाई संदीप रावत के खिलाफ एक किसान के परिवार से 71 लाख शेयर मार्केट में लगाने की ठगी का मामला सामने आया था. जिसमें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धर पकड़ की कार्रवाई जारी हैं. पुलिस का कहना है कि पुरोला के रहने वाले ये दोनों भाई क्रिकेट में चयन कराने के नाम पर कई लोगों से लाखों हड़प चुके हैं.

इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि पुरोला के आरोपी युवक संदीप नेगी व अंकित सिंह नेगी के ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस स्पष्ट रूप से कानूनी कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Intro:देहरादून- रणजी ट्रॉफी में चयनीत कराने नाम पर रायवाला प्रतितनगर में रहने वाले एक क्रिकेट खिलाड़ी से 11 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया हैं, पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पुलिस द्वारा पुरोला निवासी आरोपी अंकित रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक मामला 2018 का है जब अंकित चौधरी नाम से क्रिकेट खिलाड़ी को पुरोला निवासी अंकित सिंह रावत द्वारा झांसा देकर देहरादून में आयोजित होने वाले रणजी ट्रॉफी टीम में चयनित कराने के नाम पर 11 लाख रुपए ठग लिए गए थे. ठगी की सच्चाई सामने आने के बाद पीड़ित अंकित चौधरी के पिता राजेंद्र सिंह चौधरी रायवाला तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय आला अधिकारियों के आदेश अनुसार मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक अंकित सिंह रावत के खिलाफ पुलिस निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्रवाई का दावा कर जांच विवेचना को आगे बढ़ाने की बात कह रही हैं।


Body:पुलिस जानकारी के अनुसार मामला वर्ष 2018 का है जब रायवाला के प्रतीतनगर में रहने वाले राजेंद्र सिंह चौधरी ने अपने बेटे अंकित चौधरी जो क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी बताया जा रहा है उसके चयन के लिए देहरादून में आयोजित होने वाली रणजी ट्रॉफी टीम में जगह दिलाने के नाम पर पुरोला निवासी अंकित सिंह रावत को 11 लाख रुपए डिमांड अनुसार उसके बैंक खाते में डलवाने थे। रुपए देने के बाद लगातार रणजी मैचों में चयन ना होने के बाद पीड़ित पक्ष ने लगातार अंकित रावत से संपर्क किया लेकिन वह हर बार उन्हें गुमराह करता रहा। उधर रणजी मैच खत्म होने के पश्चात जब पीड़ित पक्ष को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। मामले में पैसे वापस देने के लिए लगातार अंकित रावत सोची समझी साजिश के तहत पैसों को हड़पने की योजना के तहत रुपये को वापस करने का बहाना बनाता रहा। आखिरकार पीड़ित पक्ष पुलिस को इस मामले की शिकायत की।


Conclusion:वहीं पुलिस जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले भी उत्तरकाशी पुरोला के रहने वाले अंकित सिंह रावत व उसके भाई संदीप रावत के खिलाफ एक किसान के परिवार से 71 लाख वसूल कर शेयर मार्केट में लगाने की ठगी का मामला सामने आया था जिसमें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धर पकड़ के कार्रवाई जारी हैं। इतना ही नहीं पुलिस छानबीन बा प्रथम जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी भाइयों द्वारा काफी वर्षों से पुरोला उत्तरकाशी में क्रिकेट खेल कार्यक्रम कराने के नाम पर कई लोगों से शेयर मार्केट और क्रिकेट जगत में चल कराने के नाम पर लाखों करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।


जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालना बेहद गंभीर अपराध पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है :डीजी

क्रिकेट आईपीएल रणजी ट्रॉफी और शेयर मार्केट में रुपए लगाने के नाम पर दर्जनों लोगों से ठगी करने मामले पर पुरोला निवासी आरोपित दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी भी बेहद गंभीर मान रहे हैं। राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार का मानना है कि मध्यम वर्गीय लोगों की गाढ़ी मेहनत की कमाई पर इस तरह से अलग अलग योजनाबद्ध साजिशसन तरीके लाखों रुपए हड़पने की मामले में जिस तरह से उत्तरकाशी पुरोला के आरोपी युवक संदीप नेगी व अंकित सिंह नेगी के खिलाफ मामला सामने आया है उसके लिए पुलिस स्पष्ट रूप से कानूनी कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं।

बाईट-अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध व कानून-व्यवस्था उत्तराखंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.