ETV Bharat / state

Rental Scooty Sale: पहले स्कूटी रेंट पर ली फिर बेच डाली, मैकेनिक समेत तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 6:10 PM IST

देहरादून में स्कूटी रेंट पर लेकर उसे बेचने का मामला सामने आया है. जिस व्यक्ति ने दो स्कूटी रेंट पर लिए थे, उसने स्कूटियों को इन्ना मुल्ला बिल्डिंग स्थित दुकान पर 32 हजार रुपए में बेच दिया था. अब दुकान के मैकेनिक फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे. पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Police Arrested three Accused
स्कूटी सेल करने वाले आरोपी गिरफ्तार

देहरादूनः स्कूटी रेंट पर लेकर फिर उसमें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने की तैयारी कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. एक आरोपी ने पहले दो स्कूटी रेंट पर ली थी फिर उन्हें मैकेनिक को बेच दिया था. अब मैकेनिक स्कूटियों को मुजफ्फरनगर बेचने जा रहे थे, लेकिन पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

गौर हो कि बीती रोज यानी 19 फरवरी को पीड़ित ने शिकायत पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी प्रिंस चौक के पास बाइक रेंटल का काम है. बीती 8 और 9 फरवरी को अतुल गांधी दो स्कूटी रेंट पर लेकर गया, लेकिन स्कूटी वापस करने नहीं आया. जिस पर पीड़ित ने अतुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया.

पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अतुल गांधी को रेलवे स्टेशन स्थित बारात घर के पास से एक रेंटल स्कूटी के साथ पकड़ा. जब अतुल से बरामद स्कूटी के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने स्कूटी को हरिद्वार से रेंट पर लाने की बात कही. प्रिंस चौक से रेंट पर ली गई दो स्कूटी के बारे में जानकारी लेने पर आरोपी ने बताया कि उसने दोनों स्कूटी इन्ना मुल्ला बिल्डिंग स्थित दुकान संचालक अजीम को उसके मैकेनिक के माध्यम से बेच दी थी.
ये भी पढ़ेंः होटल के कमरे में मिले प्रेमी युगल के शव, जांच में जुटी पुलिस

आरोपी ने बताया कि दोनों स्कूटी बेचने पर उसे 32 हजार रुपए मिले थे. जिसमें से कमीशन के तौर पर 10 हजार रुपए नाजीम को दिए थे. इससे पहले स्कूटियां बेचने को लेकर सहमति बनाई गई थी. उसके बाद ही रेंट पर दोनों स्कूटियां लेकर अजीम और नाजीम को बेची. वहीं, पुलिस ने अजीम और नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है.

देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि इन्ना मुल्ला बिल्डिंग स्थित एएए ऑटो प्वाइंट पर स्कूटी, अजीम और नाजिम की तलाश की गई. जो मौके पर मौजूद नहीं मिले. जिसके बाद पुलिस की टीम ने अजीम और नाजिम को एक स्कूटी के साथ द्रोण चौक के पास से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में लिफ्ट देकर लूट लिया, 24 घंटे के अंदर पकड़े भी गए

वहीं, आरोपी के कब्जे से एक अन्य स्कूटी पुराने बस अड्डे के पास बरामद की गई. जिसके डिग्गी के अंदर फर्जी नंबर प्लेट भी मिले. आरोपी पुरानी गाड़ियों को खरीदने का काम करते थे. अतुल गांधी से खरीदी गई दोनों स्कूटियों का नंबर प्लेट बदलने की तैयार की जा रही थी. आरोपी स्कूटी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मुजफ्फरनगर में बेचने की फिराक में थे, लेकिन पहले ही पुलिस ने दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.