ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग, 4,196 का चालान

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:23 PM IST

dehradun news
लॉकडाउन उल्लंघन

देहरादून में बेवजह घर के बाहर निकलने, मास्क नहीं पहनने पर 4196 लोगों के चालान किए गए हैं. साथ ही 4,19,600 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

देहरादूनः प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने चार जिलों में दो दिन का लॉकडाउन लगाया था, लेकिन इसके बावजूद कई लोग बेवजह सड़कों पर घूमते मिले. जिनके खिलाफ पुलिस ने चालान की कार्रवाई की. वहीं, देहरादून में 4,196 लोगों के चालान किए गए हैं.

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कई लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिन्हें न तो कोरोना का डर है न ही पुलिस प्रशासन का खौफ. इसी कड़ी में पुलिस ने देहरादून में बेवजह घर के बाहर निकलने, मास्क नहीं पहनने पर 4196 लोगों के चालान किए. साथ ही 4,19,600 रुपये जुर्माना वसूला.

इन जगहों पर पुलिस ने की कार्रवाई-

थाना नेहरू कॉलोनी
कुल चालान₹373
संयोजन शुल्क₹37,300
थाना कोतवाली नगर
कुल चालान ₹316
संयोजन शुल्क₹31,600
थाना वसंत विहार
कुल चालान₹147
संयोजन शुल्क₹14,700
थाना कैंट
कुल चालान₹411
संयोजन शुल्क₹41,100
थाना प्रेमनगर
कुल चालान₹204
संयोजन शुल्क₹20,400
थाना रायपुर
कुल चालान₹287
संयोजन शुल्क₹28,700
थाना पटेलनगर
कुल चालान₹211
संयोजन शुल्क₹21,100
थाना क्लेमनटाउन
कुल चालान₹93
संयोजन शुल्क₹9,300
थाना मसूरी
कुल चालान₹68
संयोजन शुल्क₹6,800
थाना डालनवाला
कुल चालान₹203
संयोजन शुल्क₹20,300
थाना राजपुर
कुल चालान₹317
संयोजन शुल्क₹31,700
थाना ऋषिकेश
कुल चालान₹442
संयोजन शुल्क₹42,200
थाना डोईवाला
कुल चालान₹139
संयोजन शुल्क₹13,900
थाना विकास नगर
कुल चालान₹195
संयोजन शुल्क₹19,500
थाना सहसपुर
कुल चालान₹88
संयोजन शुल्क₹8,800
थाना सेलाकुई
कुल चालान₹120
संयोजन शुल्क₹12,000
थाना रायवाला
कुल चालान₹507
संयोजन शुल्क₹50,700
थाना कालसी
कुल चालान₹45
संयोजन शुल्क₹4,500
थाना रानीपोखरी
कुल चालान₹30
संयोजन शुल्क₹3,000

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर जाने पर 100 रुपये और उसके बाद 200 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही अधिकतम 500 रुपये और उसके बाद उल्लंघन करने पर 500 रुपये तक का जुर्माना लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.