PM ने बदरीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का किया वर्चुअल निरीक्षण, CM धामी ने उत्तराखंड आने का दिया न्यौता

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 4:48 PM IST

Etv Bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान को लेकर भी विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ और बदरीनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति, सहित मास्टर प्लान और अन्य विकास कार्यों की स्टेप बाय स्टेप समीक्षा की.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का वर्चुअल निरीक्षण किया. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे. साथ ही केदारनाथ पुनर्निर्माण से जुड़े कई अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा बदरीनाथ के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए भी योजना बनाई जाए. माणा गांव एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों को रूरल टूररिज्म के लिए विकसित करने की दिशा में भी ध्यान दिया जाना चाहिए. इनमें स्थानीय कल्चर एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर इकोनॉमी का अच्छा मॉडल बनाया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा केदारनाथ और बदरीनाथ में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सेवकों एवं डॉक्टरों से भी अधिक से अधिक सहयोग लिया जाए. सरकारी व्यवस्थाओं के साथ जन सहयोग भी जरूरी है.

पीएम मोदी ने किया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का वर्चुअल निरीक्षण

पढे़ं-तीर्थ पुरोहितों के विरोध का कोई असर नहीं! केदारनाथ मंदिर में गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने का काम जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बदरीनाथ एवं केदारनाथ में पुनर्निमाण के कार्य तेजी से चल रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत रात-दिन कार्य प्रगति पर हैं. दिसम्बर 2023 तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे विशेष कार्य में से एक है.

सीएम धामी ने बताया आज की रिव्यू बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने निर्माण कार्यों के वीडियो और वर्तमान प्रगति कार्य के वीडियो सहित मास्टर प्लान और स्टेप बाय स्टेप प्रगति कार्यों की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने कई सुझाव भी दिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड और केदारनाथ आने का न्यौता दिया गया. वह निकट भविष्य में जरूर केदारनाथ दौरे पर आएंगे.

पढे़ं- यादों में गजोधर... जब गढ़वाली गानों पर जमकर थिरके कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने केदारनाथ एवं बदरीनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने कहा केदारनाथ में प्रथम चरण के पुननिर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं. द्वितीय चरण में 188 करोड़ रुपये के 21 कार्य किये जा रहे हैं. जिनमें से 3 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं. 6 कार्य दिसम्बर 2022 तक ये भी पूर्ण हो जायेंगे. अवशेष 12 कार्यों को जुलाई 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

गौरीकुण्ड में गेट का निर्माण किया जा चुका है. संगम घाट का कार्य जून 2023 तक पूर्ण किया जायेगा. ईशानेश्वर मंदिर का कार्य भी एक माह में पूर्ण हो जायेगा. मास्टर प्लान के अनुसार सभी कार्य दिसंबर 2023 तक पूर्ण किये जायेंगे. मुख्य सचिव ने कहा कि बदरीनाथ में भी मास्टर प्लान के अनुसार तेजी से कार्य हो रहे हैं. शीश नेत्र लेक एवं बद्रीश लेक का कार्य 03 माह में पूर्ण हो जायेगा. रिवर डेवलपमेंट प्रोजक्ट का कार्य जून 2023 तक पूर्ण हो जायेगा.

पढे़ं- उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक जमकर बरसेंगे बदरा, 30 सितंबर तक विदा होगा मानसून

सचिव संस्कृति भारत सरकार गोविंद मोहन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी कि केदारनाथ के लिए संस्कृति मंत्रालय के तहत चार प्रकार के कार्य होने हैं, जो जल्द शुरू किये जायेंगे. सोनप्रयाग में ओरिएंटेशन सेंटर की स्थापना, रामबाड़ा, छोटी लिंचौली, बड़ी लिंचौली एवं चन्नी कैंप में चिंतन स्थल (ध्यान स्थल), श्री केदारनाथ में शिव उद्यान एवं केदारनाथ में केदार गाथा म्यूजियम का निर्माण किया जायेगा. इन सभी कार्यों की पूरी योजना बनाकर तैयारी कर ली गई है.

Last Updated :Sep 22, 2022, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.