ETV Bharat / state

Congress Factionalism: मसूरी कांग्रेस की गुटबाजी खत्म करने की कवायद, शहर अध्यक्ष के लिए हुआ मंथन

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:44 AM IST

Congress Factionalism
मसूरी कांग्रेस

मसूरी कांग्रेस संगठन के कार्यकर्ताओं में गुटबाजी देखी जा रही है. मसूरी में नगर अध्यक्ष की घोषणा को लेकर लगातार दो गुटों में मनमुटाव देखा जा रहा है. जिसको लेकर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा मसूरी शहर के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपसी समझौता कर नगर अध्यक्ष की घोषणा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

मसूरी: कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस नेता रमेश कुमार जायसवाल पहुंचे. उनके द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नगर अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर रायशुमारी की गई. इस मौके पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कांग्रेस शहर अध्यक्ष के नाम को लेकर राय ली गई. वहीं मसूरी में कांग्रेस पार्टी में आपसी गुटबाजी को समाप्त करने का भी आग्रह किया गया.

कांग्रेस में गुटबाजी खत्म करने की कोशिश: रमेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एकजुट होकर ही काम किया जा सकता है. अगर पार्टी में गुटबाजी रहेगी तो कांग्रेस आगे के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. उन्होंने बताया कि 2023 और 24 के लक्ष्य उनके सामने हैं. ऐसे में सभी लोगों को मिल जुलकर कांग्रेस की रीति नीति और भाजपा की केद्र और राज्य की फेल सरकार को जनता के सामने लाने के किये काम करना चाहिए.

मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मंथन: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि मसूरी में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष को लेकर मंथन किया जा रहा है. वहीं बेरोजगार संघ के आंदोलन में अपना समर्थन देने गए कांग्रेस के मसूरी प्रभारी पंकज क्षेत्री के आने के बाद ही मसूरी के शहर अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा बेरोजगारों पर चलाए गए लाठी डंडे की कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से निंदा करती है. ऐसा लग रहा है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी हिटलर शाही रवैया अपनाकर प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खेलने का काम कर रहे हैं. इसका जवाब आने वाले समय पर भाजपा को दिया जाएगा.

नकल विरोधी कानून को नाकाफी बताया: उन्होंने कहा नकल रोकने के लिए आनन-फानन में लाये गये कानून में काफी लचीलापन है. जहां नकल करने वाले छात्रों के लिए सजा का प्रावधान है, परंतु नकल करवाने वाले लोगों के लिए कोई प्रावधान नहीं है. जिन लोगों ने इससे पूर्व पेपर को लीक कर लाखों युवाओं का भविष्य खराब किया है, उनको बचाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है, जो कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी.

कांग्रेस महामंत्री ने स्वीकारी गुटबाजी: कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि हर दल में गुटबाजी होती है. मसूरी कांग्रेस में भी कुछ गुटबाजी जरूर देखी जा रही है. परंतु प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देशों के बाद सभी लोगों को बैठा कर आपसी सहमति बनाकर शहर अध्यक्ष बनाया जायेगा. उनको पूरी उम्मीद है कि सभी लोग मिलजुलकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: CM In Home Stay: पौड़ी के होम स्टे में सीएम धामी ने गुजारी रात, व्यवस्था देख हुए खुश

धामी सरकार को विफल बताया: मल्ल ने बताया कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. वहीं नकल और पेपर लीक हर परीक्षा में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में अधिकारी शामिल हैं तो वहीं सरकार के लोग भी इसमें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नकल रोकने के लिए बनाये गए कानून में कई खामियां हैं, जिसका फायदा प्रदेश के युवाओं को मिलने वाला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.