ETV Bharat / state

गोपाल रावत के निधन पर शोक सभा का आयोजन, CM ने बताया अपूर्णीय क्षति

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 4:58 PM IST

Condolence meeting on the death of BJP MLA Gopal Rawat in BJP State Headquarters
गोपाल रावत के निधन पर शोक सभा का आयोजन

भाजपा विधायक गोपाल रावत के निधन के बाद आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर शोक सभा रखी गई. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गोपाल के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया.

देहरादून: भाजपा विधायक गोपाल रावत के निधन पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत तमाम वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने गोपाल रावत को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि गोपाल रावत के रूप में संगठन ने एक प्रखर विधायक और श्रेष्ठ कार्यकर्ता खो दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा प्रारंभ में उनका संघ से जुड़ाव नहीं था, लेकिन वह जिस ढंग से संघ से जुड़े वह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से प्रभावकारी था. उन्होंने कहा एक स्वयं सेवक के रूप में वह डॉ. नित्यानंद के सम्पर्क में आये. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि डॉ. नित्यानंद को व्यक्तित्व की परख थी. उनकी परख में गोपाल रावत खरे उतरे. उत्तरकाशी के विकास के लिए उन्होंने जो काम किये हैं वह अपने आप में अनूठे हैं. हमारी सरकार उनके कामों को आगे बढ़ाएगी.

पढ़ें- चंपावत जिले के टनकपुर और बनबसा में 27 अप्रैल से एक सप्ताह का कर्फ्यू

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि एक छात्र नेता के रूप में उनसे परिचय था. गोपाल रावत बड़े आंदोलनकारी के रूप में उभरे थे. उन्होंने गोपाल रावत के निधन को भाजपा के लिए बड़ी क्षति बताया.

मदन कौशिक ने कहा गोपाल रावत उत्तरकाशी जिले के लोकप्रिय विधायक थे. आम जनता की समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहते थे. वह आखिरी क्षण तक भी वर्चुअल माध्यम से जन समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों से जुड़े रहे. कौशिक ने कहा कि उत्तरकाशी नगर पालिका बनाने में पहले उन्होंने जोर दिया, लेकिन विरोध को देखते हुए उन्होंने न बनाने का भी आग्रह किया था. यह एक जन नेता की पहचान होती है. जन प्रतिनिधि के रूप में जो संकल्प ले लेते थे, उसे पूरा करते थे.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, श्रीनगर में 6 मरीजों की मौत

कौशिक ने कहा कि संगठन ने सरकार बनने के बाद अपना चौथा विधायक खोया है. गोपाल रावत अंतिम क्षणों तक अपने क्षेत्र के विकास को समर्पित रहे. उन्होंने क्षेत्र के विकास को जो आधार दिया है हम उसे पूर्ण करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.