ETV Bharat / state

पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने CM धामी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 5:04 PM IST

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों में पारदर्शिता लाए जाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने इसकी मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा.

Panchayati Raj Minister Giriraj Singh met CM Dhami
पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम धामी से की मुलाकात

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश में ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं आवास से सम्बन्धित केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्रों के 150 से 250 तक आबादी वाले गांवो को भी PMGSY के अधीन सड़क से जोड़ने के लिये मानकों में छूट दिये जाने के साथ ही पंचायत भवनों के निर्माण, कम्प्यूटरीकरण एवं स्वच्छता के लिये भी अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध पंचायतीराज मंत्री से किया.

पढ़ें-हरिद्वार: बैरागी कैंप क्षेत्र में गंगा पुल के नीचे अज्ञात शव मिलने से हड़कंप

साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों को पूर्ण करने की समय सीमा मार्च 2023 तक बढ़ाये जाने एवं योजना के अधीन व्यय होने वाली धनराशि की समय सीमा को भी सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया.

पढ़ें- अग्निपथ योजना के विरोध में तपती सड़कों पर नंगे पांव चलेंगे हरदा, 70 साल वाले बनेंगे हमसफर

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने PMGSY की सड़कों की गुणवत्ता एवं रखरखाव के साथ ही सड़कों के निर्माण में नई तकनीक के उपयोग पर ध्यान देने की जरूरत बताई. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित होने वाले भवनों के निर्माण भी तेजी लाए जाने की अपेक्षा की.

साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने मनरेगा के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों में पारदर्शिता लाये जाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने इसकी मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा इसके लिए नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ही मोबाइल व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जाने की व्यवस्था की जाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.