ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव मौके पर होगा विशेष टीकाकरण, एक लाख लोगों को लगाई जाएगी बूस्टर डोज

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 8:44 PM IST

One lakh people will be given booster dose in Uttarakhand on the occasion of Amrit Mahotsav of Azadi
आजादी का अमृत महोत्सव मौके पर होगा विशेष टीकाकरण

14-15 अगस्त को प्रदेश के एक लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी. इसके लिए प्रदेशभर में एक हजार वैक्सीनेशन कैंप लगाये जाएंगे. जिसके तहत करीब एक लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी.

देहरादून: आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर 14 व 15 अगस्त को प्रदेशभर में दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. जिसके अंतर्गत सूबे में एक लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाई जायेगी. इसके लिये प्रदेशभर में एक हजार वैक्सीनेशन कैंप लगाये जायेंगे. टीकाकरण के इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं.

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में टीकाकरण अभियान सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंवे कहा 'आजादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में आगामी 14 एवं 15 अगस्त को प्रदेशभर में दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. जिसमें एक लाख लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं.

पढे़ं- हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के साथ रहमानियां मदरसे से निकली तिरंगा यात्रा, हुआ भव्य स्वागत

दो दिवसीय वैक्सीनेशन अभियान के लिये राज्यभर में एक हजार वैक्सीनेशन कैंप लगाये जायेंगे. जहां पर लोग प्रीकॉशन डोज लगा सकेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत भारत सरकार ने विगत 15 जुलाई से 18 आयु वर्ग से अधिक के लाभार्थियों को आगामी 30 सितम्बर तक निःशुल्क प्रीकॉशन डोज लगाने के दिशा निर्देश जारी किये थे. जिसके अंतर्गत राज्य में अबतक 16 फीसदी लोगों को निःशुल्क प्रीकॉशन डोज लगा दी गई है. प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत राज्य में शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 95 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. ये आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.