ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 7:01 AM IST

NEWS TODAY
NEWS TODAY

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना आज रिटायर हो जाएंगे. उनके रिटायरमेंट के बाद जस्टिस यूयू ललित देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है. गढ़वाल मंडल के 7 जनपदों के लिए गढ़वाल राइफल रेजीमेंट कोटद्वार में अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

एनवी रमना हो रहे रिटायर
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना आज रिटायर हो जाएंगे. उनके रिटायरमेंट के बाद जस्टिस यूयू ललित देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे. रमना 17 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त हुए थे. 24 अप्रैल, 2021 को वो देश की सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश बने.

NEWS TODAY
एनवी रमना हो रहे रिटायर

दिल्ली सरकार ने बुलाया विशेष विस सत्र
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है. माना जा रहा है क‍ि ये स्‍पेशल सेशन दिल्ली सरकार (Delhi Government) की आबकारी नीति (Excise Policy) के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से की जा रही कार्रवाई और सरकार ग‍िराने की साज‍िश रचने को लेकर चर्चा करने के ल‍िए बुलाया गया है.

NEWS TODAY
दिल्ली सरकार ने बुलाया विशेष विस सत्र

बिहार को मिलेगा नया स्पीकर
बिहार की नई आरजेडी-जेडीयू महागठबंधन सरकार के दो दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र में आज नए स्पीकर का चुनाव किया जाएगा. विजय सिन्हा के इस्तीफे के बाद बिहार विधानसभा में नए स्पीकर चुने जाने हैं.

NEWS TODAY
बिहार को मिलेगा नया स्पीकर

तिरुवनंतपुरम में मेडिकल कॉन्क्लेव
केरल तिरुवनंतपुरम के त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज के प्लैटिनम जुबली समारोह के हिस्से के रूप में आज दुनिया भर के चिकित्सा विशेषज्ञ तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगे. यहां वो स्वास्थ्य क्षेत्र में मौजूदा रुझानों और चुनौतियों, विशेष रूप से मानव स्वास्थ्य पर वायरस के प्रभाव पर अपनी राय साझा करेंगे. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन शाम 5 बजे हीरक जयंती पूर्व छात्र सभागार में सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

NEWS TODAY
तिरुवनंतपुरम में मेडिकल कॉन्क्लेव

यूटीयू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) से संबद्ध राजकीय, सहायता प्राप्त व निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से शुरू हो रही है.

NEWS TODAY
यूटीयू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग

अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया
गढ़वाल मंडल के 7 जनपदों के लिए गढ़वाल राइफल रेजीमेंट कोटद्वार में जारी अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया आज टिहरी जिले की धनोल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग, पावकी देवी तहसील के युवा भाग लेंगे. वहीं, कुमाऊं मंडल के लिए कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में आज अल्मोड़ा जिले की रानीखेत, लमगड़ा व अल्मोड़ा तहसील के युवाओं को मौका मिलेगा.

NEWS TODAY
अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया

बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन
हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में चल रहे उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित उत्तराखंड स्टेट ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज समापन होगा. इसमें राज्य के 13 जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

NEWS TODAY
बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

मौसम अलर्ट
आज पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है.

NEWS TODAY
मौसम अलर्ट

CUET-PG 2022 एडमिट कार्ड
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट परीक्षा (CUET-PG) का एडमिट कार्ड आज जारी हो सकता है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी CUET-PG के आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

NEWS TODAY
CUET-PG 2022 एडमिट कार्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का अंतिम मौका
सस्ती दरों पर सोना (Gold) खरीदने का आज आखिरी मौका. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम की वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी सीरीज आज बंद हो रही है. इसके तहत प्रति ग्राम सोने की कीमत 5,197 रुपये तय की गई है.

NEWS TODAY
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का अंतिम मौका

Womens Equality Day
महिलाएं के हक की आवाज बुलंद करने के मकसद से हर साल 26 अगस्त को महिला समानता दिवस मनाया जाता है. 1971 में अमेरिकी संसद ने हर साल आज के दिन वुमन इक्विलिटी डे के तौर पर मनाने की घोषणा की. अमेरिका में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई. इसके बाद पूरी दुनिया में महिला समानता दिवस मनाया जाने लगा है.

NEWS TODAY
महिला समानता दिवस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.