ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 7:01 AM IST

आज क्या कुछ रहेगा खास
आज क्या कुछ रहेगा खास

आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. कुमाऊं में अगले तीन दिन बारिश से राहत रहेगी. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कुमाऊं दौरा. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी को लेकर मंथन. पढ़िए इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

केंद्रीय कैबिनेट बैठक
आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में देशव्यापी टीकाकरण अभियान को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर राज्य को लेकर चर्चा की जा सकती है.

News Today
केंद्रीय कैबिनेट बैठक

मौसम अपडेट
कुमाऊं में अगले तीन दिन बारिश से राहत रहेगी. गर्मी और उमस से परेशान होंगे लोग. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो से तीन दिन मौसम राहत भरा रहने वाला है. कुछ जिलों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है.

News Today
मौसम अपडेट

पूर्व सीएम का कुमाऊं दौरा
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कुमाऊं दौरा. सुबह 11.30 बजे काशीपुर में रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करेंगे और दोपहर 2 बजे हरिकृपा बैंक्वेट हॉल कामलुवागांजा रोड पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन करेंगे. शाम 4 बजे भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता करेंगे. बैठक के बाद मीडिया से होंगे रूबरू.

News Today
पूर्व सीएम का कुमाऊं दौरा

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति
भाजपा की वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति में आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी को लेकर मंथन होगा.

News Today
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति

इंटर्न डॉक्टर सौंपेंगे ज्ञापन
प्रदेश के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर आजकल स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर युवा चिकित्सक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं.

News Todayइंटर्न डॉक्टर सौंपेंगे ज्ञापन
इंटर्न डॉक्टर सौंपेंगे ज्ञापन

टास्क फोर्स की बैठक
कोटद्वार में पल्स पोलियो अभियान को लेकर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक होगी. 28 जून से 9 जुलाई तक कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

News Today
टास्क फोर्स की बैठक

STH में ऑपरेशन शुरू
कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में आज से शुरू होंगे ऑपरेशन. कुमाऊं भर के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत. अप्रैल में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अस्पताल में केवल इमरजेंसी सर्जरी की जा रही थी साथ ही ओपडी को बंद कर दिया गया था.

News Today
STH में ऑपरेशन शुरू

वन निगम कर्मियों का आंदोलन
उत्तराखंड वन निगम कर्मियों ने मांगों पर कार्रवाई न होने के बाद आज से चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है. उन्होंने निगम प्रबंधन और शासन को भी ज्ञापन भेजा है. कर्मियों का आरोप है कि निगम प्रबंधन लगातार दो वर्षों से मंत्री और शासन के आदेशों की अनदेखी कर रहा है. ऐसे में कर्मचारी संघ विभिन्न चरणों में आंदोलन को शुरू करेगा.

News Today
वन निगम कर्मियों का आंदोलन

चारधाम यात्रा के इंतजामों पर सुनवाई
चारधाम यात्रा के इंतजामों को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट ने आज मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अतिरिक्त पर्यटन सचिव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. कोर्ट ने साफ कहा कि चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर सरकार नीतिगत निर्णय ले.

News Today
चारधाम यात्रा के इंतजामों पर सुनवाई

कोरोना के मामलों को लेकर सुनवाई
उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के अधिवक्ता दुष्यंत में नाली के द्वारा उत्तराखंड के कोविड-19 अस्पतालों की स्थिति को सुधारने व उत्तराखंड वापस लौट रहे प्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए देहरादून निवासी समाजसेवी सच्चिदानंद डबराल के द्वारा दायर की गई है जनहित याचिका.

News Today
कोरोना के मामलों को लेकर सुनवाई

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
आज 23 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जा रहा है. ओलंपिक दिवस खेल, स्वास्थ्य, और सबसे अच्छा होने का एक उत्सव है जिसमें दुनियाभर से लोग शामिल होते हैं.

News Todayअंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस विकास प्रक्रिया में लोक सेवा के योगदान को उजागर करने और समुदाय में लोक सेवा को महत्व देने के लिए मनाया जाता है.

News Todayसंयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस

अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस
अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस व्यापक रूप से विधवाओं की आवाज और उन्हें होने वाले अनुभवों पर ध्यान आकर्षित करने और उनके द्वारा किए जाने वाले अद्वितीय समर्थन को प्रोत्साहित करने के लिए जाना जाता है. लूमबा फाउंडेशन ने साल 2005 में अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस मनाए जाने की शुरुआत की थी.

News Today
अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस

भारत से दुबई के लिए फ्लाइट्स शुरू
भारत से दुबई के लिए पैसेंजर्स फ्लाइट्स आज से दोबारा शुरू हो रही हैं. भारत से सिर्फ उन्हीं यात्रियों को संयुक्त अरब अमीरात के लिए फ्लाइट्स की इजाजत दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ली हैं और ये वैक्सीन यूएई द्वारा अप्रूव हो. संयुक्त अरब अमीरात की ओर से जिन और वैक्सीन्स को मंजूरी दी गई है, उनमें फाइजर-बायोएनटेक, सिनोफार्म और स्पूतनिक V शामिल हैं. वहीं, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन जिसे भारत में कोविशील्ड के ब्रांड नेम से बेचा जाता है, वो संयुक्त अरब अमीरात की ओर से एप्रूव्ड वैक्सीन है.

News Todayभारत से दुबई के लिए फ्लाइट्स शुरू
भारत से दुबई के लिए फ्लाइट्स शुरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.