ऋषिकेश से ट्रेन में बैठकर प्रयागराज पहुंची 3 लड़कियां, पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा

ऋषिकेश से ट्रेन में बैठकर प्रयागराज पहुंची 3 लड़कियां, पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा
Three Girls Recovered From Prayagraj करवा चौथ के दिन तीन लड़कियां मेहंदी लगवाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटी. अब पुलिस ने तीनों लड़कियों को प्रयागराज से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां ऋषिकेश से ट्रेन में बैठकर प्रयागराज पहुंच गई थीं. Rishikesh Girl Missing
ऋषिकेशः मुनिकी रेती थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई तीन नाबालिगों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बरामद कर लिया है. पुलिस नाबालिगों को प्रयागराज से लेकर वापस मुनिकी रेती पहुंच गई है. नाबालिगों के वापस मिलने पर जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है तो वहीं परिजनों के चेहरे पर भी खुशी की लहर देखने को मिली है. पुलिस ने सभी नाबालिगों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है.
ऋषिकेश के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि करवा चौथ के दिन तीन नाबालिग लड़कियां अपने घर से मेहंदी लगाने की बात कहकर घर से निकली थीं. देर शाम तक तीनों लड़कियां वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताई. इतना ही नहीं परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद परिजनों ने नाबालिगों के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी, गिरफ्तारी के लिए कई शहरों की खाक छान रही थी पुलिस
सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम का गठन किया और कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि तीनों नाबालिग लड़कियां ट्रेन में बैठकर प्रयागराज की ओर चली गई हैं. इसके बाद पुलिस ने प्रयागराज रेलवे पुलिस से संपर्क साधा. साथ ही मौके के लिए रवाना हुई. इसके बाद पुलिस की टीम ने नाबालिगों को सुरक्षित बरामद कर लिया और अपने साथ ऋषिकेश ले आई.
वहीं, इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद करने में मुनिकी रेती पुलिस टीम ने अच्छा काम किया है. जिसमें प्रयागराज पुलिस ने भी उनका साथ दिया है. जिसके चलते सभी लड़कियां सकुशल अपने घर वापस पहुंच पाई हैं.
