ETV Bharat / state

CM से मिले साबरमती रिवर फ्रंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, रिस्पना नदी प्रोजेक्ट में करेंगे सहयोग

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:36 AM IST

रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार ने कवायद और तेज कर दी है. इसके लिए साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष से भी मदद ली जा रही है.

cm trivendra singh rawat
रिस्पना के पुनर्जीवन और सौंदर्यीकरण पर चिंतन

देहरादून: रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. उधर, नदी के सौंदर्यीकरण को लेकर भी चिंतन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष केशव वर्मा ने मुलाकात की.

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने रिस्पना के पुनर्जीवीकरण के लिये तकनीकि सहयोग के संबंध में चर्चा की. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इसके लिये राज्य सरकार द्वारा कार्यदायी एजेंसी तय कर दी गई है. यह कार्य एनबीसीसी को सौंपा गया है.

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने वर्मा से कार्यदायी संस्था को इस कार्य में अपने अनुभवों का पूरा लाभ तथा तकनीकि सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना के पुनर्जीवीकरण से देहरादून के पर्यावरण की शुद्धता तथा प्राकृतिक सौन्दर्य को भी बढ़ावा मिलेगा, इससे पर्यटकों को भी सुविधा होगी.

साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष केशव वर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा कार्यदायी संस्था को पूरा सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल संवर्द्धन तथा प्राकृतिक सुन्दरता को बढ़ावा देने में इससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी.

पढ़ें- ...तो रुड़की नगर निगम चुनाव से पहले ही बीजेपी ने मान ली थी हार, सीएम ने कहा- भविष्य के लिए मिली सीख

जिसके बाद वर्मा ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की कि प्रदेश के शहरों के बेहतर नियोजन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी टाउन प्लानरों की सेवाएं ली जानी चाहिए. नियोजित योजना से जनसुविधाओं के विकास तथा शहरों के सुनियोजित विकास में भी मदद मिलती है.

Intro:summary- रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.. उधर नदी के सौंदर्यीकरण को लेकर भी चिंतन किया जा रहा है.. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष ने मुलाकात की...


Body:सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से साबरमती रीवर फ्रन्ट  डेवलपमेंट कारपोरेशन लि0 के अध्यक्ष केशव वर्मा ने भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने रिस्पना के पुनर्जीवीकरण के लिये तकनीकि सहयोग के सम्बन्ध में उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इसके लिये राज्य सरकार द्वारा कार्यदायी ऐजेन्सी तय कर दी गई है। यह कार्य एनबीसीसी को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने वर्मा से कार्यदायी संस्था को इस कार्य में अपने अनुभवों का पूरा लाभ तथा तकनीकि सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना के पुनर्जीवीकरण से देहरादून के पर्यावरण की शुद्धता तथा प्राकृतिक सौन्दर्य की भी बढ़ावा मिलेगा इससे पर्यटकों को भी सुविधा होगी।
साबरमती रीवर फ्रन्ट डेवल्पमेंट कारपोरेशन लि0 के अध्यक्ष केशव वर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा कार्यदायी संस्था को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल संवर्द्धन तथा प्राकृतिक सुन्दरता को बढ़ावा देने में इससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी।
श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की कि प्रदेश के शहरों के बेहतर नियोजन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी टाउन प्लानरों की सेवाये ली जानी चाहिए। नियोजित योजना से जनसुविधाओं के विकास तथा शहरों के सुनियोजित विकास में भी मदद मिलती है।  


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.