ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मॉनसून सीजन आने से पहले स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, डेंगू के रोकथाम पर जारी किए आदेश

author img

By

Published : May 18, 2023, 10:28 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मंत्री धन सिंह रावत ने डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने डेंगू को लेकर प्रदेश भर में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए.

देहरादून : प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान डेंगू के मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं. इस कारण स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थाएं चरमरा जाती है. यही वजह है कि हर साल मॉनसून सीजन से पहले स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम को लेकर तमाम तैयारियां करता है. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री रावत ने अधिकारियों को मॉनसून सीजन में डेंगू की रोकथाम की तैयारियां अभी से ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री धन सिंह ने प्रदेश भर में बृहद स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा है. इस अभियान में रेखीय विभागों को भी शामिल किया जाएगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने संचालित तमाम योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं, बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मॉनसून सीजन के दौरान प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ जाता है. जिसके चलते अभी से ही डेंगू से बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है.

मंत्री ने कहा कि अगस्त से लेकर अक्टूबर महीने तक का समय डेंगू संक्रमण के लिहाज से काफी संवेदनशील रहता है. इसके मद्देनजर अधिकारियों को प्रदेश भर में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि इस जागरूकता अभियान में आवास एवं शहरी विकास, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शिक्षा, सूचना विभाग समेत अन्य रेखीय विभागों को भी शामिल किया जाएगा.

मंत्री धन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में करीब तीन दर्जन से अधिक स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्टेट आईईसी टीम की है. लिहाजा टीम के सभी सदस्यों को एनएचएम के तहत संचालित कार्यक्रमों का तमाम माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, वो खुद हर महीने इसकी समीक्षा बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ेंः निर्देशों का पालन न होने पर आग बबूला हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की लगाई क्लास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.