ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, चमोली में सभी स्कूल बंद

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 9:27 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड में मानसून अपने आखिर समय में भी लोगों की दुश्वारियां बढ़ाकर जाएगा (weather alert in Uttarakhand). प्रदेश के सात जिलों में मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी किया (heavy rain alert in Uttarakhand) है. वहीं, भारी बारिश की आशंका के चलते चमोली डीएम ने एक से 12वीं तक से सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश को लेकर तीन दिनों को ऑरेज अलर्ट जारी किया (heavy rain alert in Uttarakhand) है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 सितंबर से लेकर अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका बनी हुई (72 hour heavy rain alert) है. वहीं, भारी बारिश की आशंका के चलते चमोली डीएम ने एक से 12वीं तक से सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

मानसून अपने आखिर समय में है, लेकिन उत्तराखंड में बारिश का कहर (weather alert in Uttarakhand) है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 16 सितंबर तक प्रदेश के सात जिलों नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून और टिहरी जिलों भारी बारिश की पूरी-पूरी संभावना है.
पढ़ें- ये क्या! बमुश्किल सड़क बनी तो ग्रामीणों को गांव छोड़ने के लिए होना पड़ा मजबूर, जानिए क्यों?

15 और 16 सितंबर को भी उत्तरकाशी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और चमोली जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर सभी जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Last Updated :Sep 13, 2022, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.