ETV Bharat / state

SGRR में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन जारी, छात्रों ने प्रबंधन पर लगाये गंभीर आरोप

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:57 PM IST

Etv Bharat
SGRR में फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन जारी

SGRR में मेडिकल छात्रों का विरोध जारी है. छात्रों ने प्रबंधन पर मारपीट के साथ ही बदसलूतकी का भी आरोप लगाया. छात्र SGRR के खिलाफ फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आज मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.

देहरादून: एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में अब भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. एक दिन पहले ही छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान अपने साथ मारपीट के आरोप लगाकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था. ईटीवी भारत से बात करते हुए छात्रों ने कहा घटनाक्रम के दौरान न केवल उनके साथ मारपीट की गई बल्कि बदसलूकी भी की गई. मामले में डीजीपी ने पहले ही मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने फीस वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा है. मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल के छात्रों का कहना है कि उनकी इंटर्नशिप को बेवजह रोका जा रहा है. फीस बढ़ोतरी के बाद उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छात्राओं का कहना है इस दौरान एक दिन पहले ही जो घटनाक्रम हुआ था, उसमें उनके साथ मारपीट भी की गई और उन्हें डराने की भी कोशिश की गई. छात्रों ने कहा फीस वृद्धि हमारे अभिभावक और स्कूल प्रबंधन का विषय है, लेकिन, इसके लिए स्कूल प्रबंधन को हमारी इंटर्नशिप नहीं रोकनी चाहिए. ऐसा करने से उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.

पढे़ं- Uttarakhand budget 2023-24: धामी सरकार के बजट में ये है खास, एक क्लिक में पढ़िए

बता दें साल 2018 बैच के एमबीबीएस के छात्र फिलहाल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मेडिकल की फीस में बढ़ोतरी को लेकर उनका विरोध चल रहा है. छात्रों का मानना है कि जितनी फीस मांगी जा रही है वह उनके परिवारिक बैकग्राउंड के लिहाज से बहुत ज्यादा है. केवल फीस नहीं देने के कारण उनकी इंटर्नशिप को रोक देना सही नहीं है. ऐसे में जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वह अपना विरोध जारी रखेंगे. इस बीच इस प्रदर्शन को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. यही नहीं एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज के निजी सुरक्षा गार्ड भी बड़ी संख्या में यहां पर छात्रों की घेराबंदी करते हुए दिखाई दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.