ऋषिकेश में एमडीडीए ने दो अवैध बिल्डिंग की सील, दर्जन भर भवनों को किया चिन्हित

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 10:00 AM IST

Etv Bharat

ऋषिकेश में अवैध निर्माणों (rishikesh illegal construction) पर एमडीडीए ने कार्रवाई करनी शुरू (Rishikesh MDDA action) कर दी है. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने दो अवैध निर्माणों को सील (Rishikesh Building Seal) किया है. कई अन्य भवनों पर भी कार्रवाई को लेकर चिन्हीकरण जारी है.

ऋषिकेश: अवैध निर्माणों (rishikesh illegal construction) पर एमडीडीए ने कार्रवाई करना शुरू (Rishikesh MDDA action) कर दिया है. वहीं आमबाग विस्थापित क्षेत्र में नियम विरुद्ध बनी बहुमंजिला इमारतों के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) की कार्रवाई है. प्राधिकरण की टीम ने अब दो अवैध निर्माणों को सील (Rishikesh Building Seal) किया है. जबकि, कई अन्य भवनों पर भी कार्रवाई को लेकर चिन्हीकरण जारी है.

बीते दिन एमडीडीए के टीम नायब तहसीलदार विनोद तिवारी (Rishikesh Naib Tehsildar Vinod Tiwari) के साथ पशुलोक बैराज मार्ग स्थित विस्थापित क्षेत्र आमबाग पहुंची. टीम ने नियमों के उल्लंघन पर गली नंबर 2 में नवनिर्मित एक बहुमंजिला इमारत को सील किया. नजदीक ही बने एक और निर्माणाधीन भवन पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई. नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि दोनों निर्माण अवैध रूप से किए जा रहे थे, जिसपर प्राधिकरण को शिकायत मिली थी.
पढ़ें-सड़क निर्माण के दौरान बीजेपी नेता का सिर फोड़ा, कार्यकर्ताओं का थाने में धरना, तीन आरोपी गिरफ्तार

दस्तावेज की जांच में आरोप सही साबित हुए. सीलिंग की कार्रवाई से पहले भवन स्वामियों को नोटिस भी जारी किए गए थे. बताया कि यह इमारत आदित्य शर्मा और दूसरा भवन विजेंद्र बलियान का है. बता दें कि, कुछ समय पहले ही प्राधिकरण की टीम क्षेत्र में 6 बहुमंजिला इमारतों को सील कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.