ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लंबे समय बाद हुआ भाषा संस्थान की साधारण सभा का आयोजन, कई प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

author img

By

Published : May 4, 2023, 2:12 PM IST

Updated : May 4, 2023, 2:35 PM IST

Etv Bharat
उत्तराखंड में लंबे समय बाद हुई भाषा संस्थान की साधारण सभा का आयोजन

उत्तराखंड में लंबे समय बाद भाषा संस्थान की साधारण सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई. भाषा संस्थान की साधारण सभा में भाषा क्षेत्र में कई योजनाओं के साथ-साथ साहित्य से जुड़े लोगों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन देने की योजनाओं के प्रस्ताव पास किए गए हैं.

उत्तराखंड में लंबे समय बाद हुई भाषा संस्थान की साधारण सभा का आयोजन

देहरादून: उत्तराखंड में साहित्य और भाषा को लेकर के लंबे समय से काम धरातल पर देखने को नहीं मिला है. वर्ष 2014 के बाद भाषा संस्थान की साधारण सभा जिसमें की भाषा से जुड़ी तमाम नई योजनाओं और प्रस्तावों को हरी झंडी दी जाती है, वह बैठक भी नहीं हो पाई थी. लेकिन अब आईएएस अधिकारी स्वाति भदौरिया ने भाषा संस्थान की जिम्मेदारी संभाल ली है. जिसके बाद उन्होंने लंबे समय से लंबित पड़ी योजनाओं को वापस पटरी पर लाने के लिए भाषा संस्थान की साधारण सभा की बैठक आयोजित की. बैठक में भाषा और साहित्य से जुड़ी कई योजनाओं को हरी झंडी दी गई.

गरीब साहित्यकारों को प्रकाशन में मदद करेगा भाषा संस्थान: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए निदेशक भाषा संस्थान स्वाति भदौरिया ने कहा जिस तरह से देश के अन्य प्रदेशों में साहित्यकारों को प्रोत्साहन देने के लिए साहित्य अकेडमी पुरस्कार या फिर ज्ञानपीठ पुरस्कार दिए जाते हैं, उस तरह से उत्तराखंड में कोई पुरस्कार की का प्रावधान नहीं था. लेकिन भाषा संस्थान ने उत्तराखंड स्तर के साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान की शुरुआत हाल ही में की है. उन्होंने कहा साधारण सभा में इसके प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है. अब यह सम्मान समारोह हर साल आयोजित किया जाएगा.

इसके अलावा निदेशक भाषा संस्थान स्वाति भदौरिया ने बताया साहित्य और भाषा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले लोग आर्थिक कारणों की वजह से अपनी पुस्तकों का प्रकाशन नहीं कर पाते हैं. जिसको लेकर भाषा संस्थान द्वारा पुस्तक प्रकाशन हेतु अनुदान योजना की शुरुआत की गई है. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर साहित्यकारों को भाषा संस्थान द्वारा 50 हजार तक का अनुदान प्रकाशन के लिए दिया जाएगा. उन्होंने कहा इस योजना के तहत आवेदन करने वालों के लिए विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है, जो कि 31 मई तक अपने आवेदन भाषा संस्थान में कर सकते हैं. भाषा संस्थान द्वारा गठित की गई समिति आवेदकों का परीक्षण कर इस योजना के तहत साहित्यकारों को लाभ देगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में 11 हजार हेक्टेयर से ज्यादा वन क्षेत्र पर धार्मिक स्थल के नाम पर अतिक्रमण, 200 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई

भाषा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार: अपने साहित्य और भाषा से दूर होते युवाओं को अपने साहित्य और भाषा के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए भाषा संस्थान द्वारा प्रदेश भर के स्कूलों में बोर्ड परीक्षा में भाषा से जुड़े विषय में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए भी सम्मान समारोह की शुरुआत की जा रही है. स्वाति भदौरिया ने कहा बोर्ड परीक्षा में भाषा के विषयों में अधिकतम नंबर लाने वाले छात्रों को भाषा संस्थान सम्मानित करेगा. इसके अलावा पूरे प्रदेश के स्तर पर भाषा के क्षेत्र में संस्थान द्वारा प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.
पढ़ें- उत्तराखंड BJP ने अवैध मस्जिद-मजारों पर छेड़ा घमासान, कांग्रेस बोली- ये है चुनावी राजनीति की पहचान

अच्छा आर्टिकल लिखने वाले को भाषा संस्थान के प्रकाशन में मिलेगी जगह: स्वाति भदौरिया ने जानकारी दी है कि यदि कोई साहित्यकार अच्छा लिखता है और वह पूरी पुस्तक का प्रकाशन नहीं कर पाता है या फिर उतना नहीं लिख पाता है तो वह भाषा संस्थान के तिमाही प्रकाशन केदार, मानस और उदगाता में अपने आर्टिकल का प्रकाशन कर सकता है. जिसके लिए वह भाषा संस्थान में अपने आर्टिकल के साथ आवेदन करेगा. इस पर भी भाषा संस्थान की चयन समिति आर्टिकल को गुण दोष के आधार पर चयनित करेगी. इसके लिए साहित्यकार को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी.

Last Updated :May 4, 2023, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.