लक्ष्मण झूला पुल का फिल्मी दुनिया से है पुराना नाता, कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

author img

By

Published : Jul 14, 2019, 7:47 AM IST

lakshman jhula ()

लक्ष्मण झूला पुल पर अमिताभ बच्चन की गंगा की सौगंध, राम तेरी गंगा मैली, महाराजा, सन्यासी, नमस्ते लंदन, बंटी और बबली, गवार, पूरब और पश्चिम, पोंगा पंडित, पहचान, प्रभात, स्वामी बंगाली, गंगा तेरा पानी अमृत, कर्म, जोर लगा के हईशा, अर्जुन पंडित और सिद्धार्थ जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

ऋषिकेशः ब्रिटिश शासन काल में गंगा के ऊपर बने प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल अपने साथ कई यादों को संजोए हुए हैं. इस पुल का फिल्मी दुनिया से भी काफी पुराना नाता है. इतना ही नहीं इस पुल को एक नहीं बल्कि दर्जनों फिल्मों में दिखाया गया है. महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर फिल्मी दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने लक्ष्मण झूला पुल पर कई फिल्मों की शूटिंग की है.

लक्ष्मण झूला पुल पर हो चुकी कई फिल्मों की शूटिंग.

बता दें कि तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्थित करीब 90 साल पुराना लक्ष्मण झूला पुल एशिया का सबसे पहला सस्पेंशन ब्रिज है. इस पुल के आसपास हरी-भरी पहाड़ियां इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगाती है. साथ ही नीचे से बहती निर्मल गंगा का नजारा तो हर किसी को यहां खींचकर लाती है. लक्ष्मण झूला पुल की खूबसूरती का मुरीद होकर यहां पर कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की शूटिंग की है.

ये भी पढ़ेंः लक्ष्मण झूला पुल: PWD की सर्वे रिपोर्ट से हुआ एक और खुलासा, शासन को सौंपी रिपोर्ट

यहां पर अमिताभ बच्चन की गंगा की सौगंध, राम तेरी गंगा मैली, महाराजा, सन्यासी, नमस्ते लंदन, बंटी और बबली, गवार, पूरब और पश्चिम, पोंगा पंडित, पहचान, प्रभात, स्वामी बंगाली, गंगा तेरा पानी अमृत, कर्म, जोर लगा के हईशा, अर्जुन पंडित और सिद्धार्थ जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ऋषिकेश में किसी फिल्म की शूटिंग होती है, तो उसमें लक्ष्मण झूला को दर्शाया जाता है. इस ब्रिज पर बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्में भी फिल्माई गई हैं. इसके साथ यहां पर कई छोटे-बड़े धारावाहिक की भी शूटिंग हो चुकी है, लेकिन लक्ष्मण झूला पुल को बंद करने के आदेश के बाद सभी लोगों में हताशा है.

Intro:ऋषिकेश-- ब्रिटिश शासन काल में बने ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला पुल का फिल्मी दुनिया से है पुराना नाता लक्ष्मण झूला पुल को एक नहीं बल्कि दर्जनों फिल्मों में दिखाया गया है महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर फिल्मी दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने लक्ष्मण झूला पुल पर अपने फिल्मों के की है शूटिंग।


Body:वी/ओ-- ऋषिकेश का 90 वर्ष पुराना लक्ष्मण झूला ब्रिज एशिया का सबसे पहला सस्पेंशन ब्रिज है वही इस पुल के आसपास हरी-भरी पहाड़ियां ऐसी खूबसूरती पर चार चांद लगाती हैं लक्ष्मण झूला पुल की खूबसूरती ही है की यहां पर अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए महानायक अमिताभ बच्चन के साथ साथ कई फिल्मी दुनिया की बड़ी हस्तियों ने शूटिंग की है यहां पर अमिताभ बच्चन की गंगा की सौगंध, राम तेरी गंगा मैली,महाराजा, सन्यासी, नमस्ते लंदन,बंटी और बबली, गवार, पूरब और पश्चिम, पोंगा पंडित, पहचान, प्रभात, स्वामी बंगाली,गंगा तेरा पानी अमृत, कर्म,जोर लगा के हईशा,अर्जुन पंडित और सिद्धार्थ जैसी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।


Conclusion:वी/ओ-- लोगों का कहना है कि ऋषिकेश में अगर किसी फिल्म की शूटिंग होती है तो लक्ष्मण झूला को जरूर दर्शाया जाता है इस ब्रिज पर बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्में भी फिल्माई गई हैं इसके साथ साथ यहां पर कई छोटे-बड़े धारावाहिक की भी शूटिंग हो चुकी है आज लक्ष्मण झूला ब्रिज को बंद करने के आदेश के बाद सभी लोगों में हताशा है।

बाईट--स्थानीय निवासी
बाईट--स्थानीय निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.