ETV Bharat / state

देहरादून में महिला कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, प्रेमचंद मारपीट प्रकरण समेत इन मुद्दों पर सरकार को घेरा

author img

By

Published : May 9, 2023, 10:20 PM IST

Updated : May 9, 2023, 11:01 PM IST

देहरादून में महिला कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मारपीट प्रकरण और महिला पहलवान खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. उधर, अल्मोड़ा में भी महिला कांग्रेस कैंडल मार्च निकाला.

mahila congress took out torch procession
देहरादून में महिला कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

देहरादून/अल्मोड़ाः उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अग्रवाल मारपीट मामले को लेकर मशाल जुलूस निकाला. इसके अलावा दिल्ली के जंतर मंतर में धरनारत महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग भी की. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर तक निकाले गए मशाल जुलूस में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी शामिल हुए.

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों के कारण देश आज नाजुक स्थिति में पहुंच गया है. खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसे में कांग्रेस जनविरोधी नीतियों को सड़क से लेकर सदन तक लगातार उठाती आ रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई, वो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए घातक है.

Mahila Congress takes out candle march in Almora
अल्मोड़ा में महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने थामा कांग्रेस का दामन

डिसूजा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ईडी और सीबीआई का सहारा लेकर विपक्ष को डरा एवं धमका रही है, लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता इसका डटकर मुकाबला करेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जिस प्रकार बीजेपी के राज में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं, उसे पूरा देश देख रहा है. नेटा डिसूजा का कहना है कि महिला खिलाड़ी जंतर मंतर में अपने शोषण के खिलाफ आंदोलनरत हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं अपने हकों के लिए लड़ना जानती है, ऐसे में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में राज्य की महिलाओं ने बड़ी लड़ाई लड़ने का काम किया, लेकिन राज्य सरकार ने उनकी लड़ाई को कुचलने की कोई भी कसर नहीं छोड़ी.

अल्मोड़ा में महिला कांग्रेस निकाला कैंडल मार्चः अल्मोड़ा में महिला कांग्रेस ने महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए देर शाम कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने महिला पहलवानों के पक्ष में नारेबाजी करते हुए कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की. महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट ने कहा कि सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ के नारे पर आज शोषण से प्रभावित महिला पहलवानों का आंदोलन खुद केंद सरकार की करनी और कथनी को प्रदर्शित कर रहा है.

Last Updated : May 9, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.