ETV Bharat / state

शनिवार को देहरादून में होगी महिला कांग्रेस की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 9:39 PM IST

Mahila Congress meeting in Dehradun शनिवार को उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अहम बैठक बैठक होने जा रही है. इस बैठक में महिला वार्ड अध्यक्षों और जिला महिला महानगर कमेटियां हिस्सा लेंगी. बैठक में संगठन मजबूती के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

Etv Bharat
शनिवार को देहरादून में होगी महिला कांग्रेस की बैठक

शनिवार को देहरादून में होगी महिला कांग्रेस की बैठक

देहरादून: उत्तराखंड महिला कांग्रेस 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. शनिवार को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की अध्यक्षता में सभी महिला वार्ड अध्यक्षों और जिला महिला महानगर कमेटियों के पदाधिकारियों की एक बैठक होने जा रही है.

आने वाले चुनावों में संगठन को मजबूत करने के लिए महिला कांग्रेस ने ब्लॉक कमेटियों के गठन की तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए 30 दिसंबर तक ब्लॉक कमेटी को बनाने की डेडलाइन निर्धारित की गई है. ब्लॉक कमेटियों के गठन के बाद महिला कांग्रेस 15 जनवरी से समूचे प्रदेश में महिला कांग्रेस के ब्लॉक सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. जिससे कांग्रेस लोकसभा चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ सके.

पढे़ं- Parliament Security Breach: तीन दिन की सजा, तिहाड़ में बिताये दिन, मोहन पाठक को याद आया 29 साल पुराना दौर

उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बताया अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए शनिवार को महिला वार्ड अध्यक्षों, जिला महिला महानगर कमेटियों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर किस प्रकार से काम करना है उस पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रदेश और जिला कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है. इसके अलावा जिले वार प्रदेश कार्यकारिणी की एक एक महिलाओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है. उसके बाद महिला कांग्रेस शेष 3 महीने हर ब्लॉक और विधानसभाओं में महिला सम्मेलनों को विशेष फोकस करेगी. ज्योति रौतेला ने बताया कल होने जा रही बैठक में सभी महिला वार्ड अध्यक्ष और महानगर कमेटियों की पदाधिकारियों के साथ संगठन से जुड़े मसलों पर विचार विमर्श किया जाएगा. इसके अतिरिक्त पार्टी की रणनीति पर भी विचार विमर्श के साथ उचित दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे.

Last Updated : Dec 15, 2023, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.