Jhanda Ji Mela 2023: झंडेजी अवरोहण के बाद आज नगर परिक्रमा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग, ये है मान्यता
Published: Mar 14, 2023, 10:54 AM

Jhanda Ji Mela 2023: झंडेजी अवरोहण के बाद आज नगर परिक्रमा में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग, ये है मान्यता
Published: Mar 14, 2023, 10:54 AM
देहरादून के झंडेजी मेले में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग दूर-दूर से मेले में शामिल होने आ रहे हैं. वहीं नगर परिक्रमा कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
देहरादून: 12 मार्च को देहरादून में झंडेजी का आरोहण किया गया था. वहीं आज तीसरे दिन देहरादून पहुंची देश विदेश की संगतों ने परंपरा अनुसार नगर परिक्रमा की है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि सन 1676 में गुरु राम जी महाराज ने देहरादून में अपना डेरा डाला था. उसके बाद यहां रहने वाले लोगों के बीच उनका सुख दुख बांटने के लिए वो उनके बीच जाते थे. यही वजह है कि आज भी उसी रास्ते पर यह नगर परिक्रमा की जाती है. जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं.
संगत शहर में यहां से निकली: देहरादून का ऐतिहासिक झंडेजी मेला श्रीगुरु राम राय दरबार साहिब में झंडेजी के आरोहण हो चुका है. वहीं झंडेजी के आरोहण के तीसरे दिन यानी मंगलवार को दरबार साहिब के सज्जादा गद्दीनशीन देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में दरबार साहिब परिसर से सुबह 7:30 बजे से नगर प्ररिक्रमा शुरू हुई. जिसमें 25 हजार से अधिक संगत शामिल हुईं. झंडेजी मेले की नगर परिक्रमा दरबार साहिब परिसर से शुरू होकर से सहारनपुर चौक होते हुए कांवली रोड से SGRR बिंदाल तिलक रोड होते हुए बिंदाल कट होकर घंटाघर से पलटन बाजार होते लक्खीबाग होकर सहारनपुर चौक से बॉम्बे बाग होते हुए समाधि स्थल से वापस सहारनपुर चौक होते हुए दरबार साहिब गई.
पढ़ें-Jhanda Ji Mela 2023: ऐतिहासिक झंडे जी मेले का आगाज, संसार सिंह ने चढ़ाया दर्शनी गिलाफ
संगत ने की नगर परिक्रमा: नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक कावली रोड होते हुए श्रीगुरु राम राय पब्लिक स्कूल और बिंदाल पहुंची जहां संगत को चने, मुरमुरे और गुड़ का प्रसाद वितरित किया गया. महंत देवेंद्र दास महाराज ने बताया कि यह पुरानी परंपरा है और जो देहरादून का पुराना क्षेत्र है वहां पर झंडा जी अवरोहण के तीसरे दिन संगत परिक्रमा करती है. गुरु राम राय जी ने यहां पर डेरा डाला था. जब गुरु राम राय जी श्रद्धालुओं को दर्शन देते थे तो वह पुरानी देहरादून की परिक्रमा करते थे. आज 350 साल बाद भी उसी पथ पर संगतें परिक्रमा करती हैं.
