ETV Bharat / state

कांवड़ियों के लिए चाक-चौबंद हुई व्यवस्थाएं, नहीं होगी कोई परेशानी

author img

By

Published : Jul 16, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 11:02 AM IST

कांवड़ियों द्वारा गंगोत्री स्थित गोमुख से गंगा लेकर शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है. 17 से 30 तारीख तक जल अभिषेक होना है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा भी कांवड़ यात्रा के लिए रोड मैप तैयार कर दिया गया है. साथ ही बरसात में भूस्खलन को देखते हुए पुलिस द्वारा जगह-जगह कांस्टेबल की तैनाती कर दी है. साथ ही जगह जगह पर भंडारा करने वाली संस्था को निर्देश दिए गए हैं.

कांवड़ियों के लिए चाक-चौबंद हुई व्यवस्थाएं

नरेंद्र नगर: सावन में शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सभी तैयारियों के पूरा होने का दावा किया है. गोमुख से गंगाजल लाने वालों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस सिपाहियों की तैनाती की गई है. साथ ही प्रशासन द्वारा शिव भक्तों के लिए खाने और विश्राम की भी व्यवस्था की गई है.

जिसमें कांवड़ियों द्वारा गंगोत्री स्थित गोमुख से गंगा लेकर शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है. 17 से 30 तारीख तक जल अभिषेक होना है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा भी कांवड़ यात्रा के लिए रोड मैप तैयार कर दिया गया है.

कांवड़ियों के लिए चाक-चौबंद हुई व्यवस्थाएं

पढे़ं- अवैध खनन से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन का किया घेराव, खनन बंद करने की मांग

बरसात में भूस्खलन को देखते हुए पुलिस द्वारा जगह-जगह कांस्टेबल की तैनाती कर दी है. साथ ही जगह-जगह पर भंडारा करने वाली संस्था को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. नरेंद्रनगर नगर पालिका द्वारा पैदल यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट, शौचालय में साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है. कांवड़ियों के विश्राम के लिए नगर पालिका द्वारा टाउनहॉल में व्यवस्था की गई है.

नरेंद्रनगर में हर साल की तरह जिंद कावड़ संघ द्वारा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के प्रांगण में भंडारे की व्यवस्था की गई है. जिसमें सभी कांवड़ यात्रियों को भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है. जिंद कावड़ संघ के द्वारा चिकित्सा कैंप भी लगाया गया है. कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार दावे कर रही है.

Intro: सावन मास की कावड़ यात्रा की शुरूआत
ऋषिकेश मैदानी भाग से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में 16 किलोमीटर ऊपर पर्वती क्षेत्र के प्रथम पढ़ाओ नरेंद्र नगर में शासन एवं प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा की व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है हर वर्ष की तरह इस वर्ष की कावड़ियों की यात्रा शुरू होने जा रही है जिसमें कावड़ियों द्वारा गंगोत्री गोमुख से जल लेकर अपने-अपने स्थानों पर शिव मंदिरों पर जल चढ़ाया जाता है 17 से 30 तारीख तक जल अभिषेक होना है जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा भी कांवड़ यात्रा के लिए रोड मैप तैयार कर दिया गया है बरसात में भूस्खलन एवं रोड बंद हो जाने पर पुलिस द्वारा जगह जगह पर उचित रास्ता बताने के लिए कांस्टेबल की तैनाती कर दी गई है साथ ही जगह जगह पर भंडारा करने वाली संस्था को निर्देश दिए गए हैं कि वह यातायात का पालन करें वहअपने वाहन अन्यथा ना खड़ा करें। थाना अध्यक्ष द्वारा स्थानीय जनता को निर्देशित किया गया है कि वह अपने वाहन को अन्यथा ना खड़ा कर अपने घरों पर ही लॉक लगाकर खड़ा करें हम आपको बता दें की बाइक चोरी होने की शिकायतों के कारण थानाध्यक्ष द्वारा यह निर्देश दिए गए। साथ ही Narendra Nagar नगर पालिका द्वारा पैदल यात्रा मार्ग पर स्टेट लाइट की व्यवस्था शौचालय में साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कांवरियों के लिए यात्री विश्राम के लिए नगर पालिका द्वारा टाउन हॉल में व्यवस्था की गई हैBody: कांवड़ यात्रा की तैयारियों हुई पूरीConclusion:नरेंद्र नगर में हर वर्ष की तरह जिंद कावड़ संघ द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के प्रांगण में भंडारे की व्यवस्था की गई है जिसमें सभी कांवड़ यात्रियों को भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है जिंद कावड़ संघ के द्वारा चिकित्सा कैंप भी लगाया गया 25 वें विशाल भंडारे के आयोजन के उपलक्ष में जिंद कांवड़ संघ द्वारा हवन कर 25 में भंडारे का शुभारंभ किया गया।
कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था कर दी गई है कुछ यात्रियों द्वारा मार्ग को लेकर चिंता व्यक्त की गई है भारी बरसात के कारण राष्ट्र राजमार्ग में कटिंग होने पर पहाड़ों से पत्थर व भूस्खलन होने की संभावना जताई गई है जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा डेंजर जोन पर पुलिस के सिपाही तैनात कर दिया गया।
Last Updated : Jul 17, 2019, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.