ETV Bharat / state

उत्तराखंड कांग्रेस 'मातृशक्ति सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी इंदिरा गांधी की जयंती

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:59 PM IST

indira-gandhi-birth-anniversary-will-be-celebrated-as-matru-shakti-samman-diwas
मातृशक्ति सम्मान दिवस के रूप में मनाई जाएगी इंदिरा गांधी की जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिवस को कांग्रेस मातृशक्ति सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी.

देहरादून: कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती को मातृशक्ति दिवस के रूप में मनाने जा रही है. जिसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इंदिरा गांधी के जन्म दिवस को मनाने के लिए देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में अभी से चहल पहल देखने को मिल रही हैं. यहां तैयरियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उत्तराखंड कांग्रेस मातृशक्ति दिवस के रूप में मना रही है. गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी. जिन्होंने भारत में महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान दिया. उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी महिला शक्ति का प्रतीक हैं, इसलिए उनके जन्मदिन को मातृशक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस जनों से सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आह्वान किया है.

मातृशक्ति सम्मान दिवस के रूप में मनाई जाएगी इंदिरा गांधी की जयंती

पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले सीएम धामी, बैठक में 21 साल पुराने मसले हल होने की उम्मीद

शुक्रवार को कांग्रेस इंदिरा गांधी जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जिसमें 9:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी. 10:00 बजे मातृशक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. 11:00 बजे इंदिरा गांधी की याद में इंदिरा प्रियदर्शनी शौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल करेंगे.

Last Updated :Dec 16, 2021, 7:59 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.