ETV Bharat / state

उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बनेगी 50KM लंबी मानव श्रृंखला, एक लाख लोग होंगे शामिल

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 10:26 AM IST

पॉलीथिन मुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम लोगों की जागरूकता के लिए पांच नवंबर को 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह मुख्य कार्यक्रम के दौरान निर्धारित समय से 2 घंटे पहले अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचे.

मानव श्रृंखला को लेकर हुई बैठक.

देहरादून: पांच नवंबर को उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जो मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, वो 50 किमी लंबी होगी, जिसमें एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से प्रस्तावित कार्यक्रम के क्षेत्र को 9 जोनों में विभाजित किया गया है. वहीं पुलिस लाइन में देहरादून मेयर, जिलाधिकारी और एसएसपी की अध्यक्षता में सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह मुख्य कार्यक्रम के दौरान निर्धारित समय से 2 घंटे पहले अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचे. साथ ही सभी जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ करने के निर्देश दिये गये. इस दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक जोन में एक-एक एंबुलेंस भी निर्धारित स्थानों पर लगाई जाएगी.

पढ़ें- एक बार फिर विवादों में फंसा एचएनबी केंद्रीय विश्वविद्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 5 नवंबर को नगर निगम द्वारा मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसको देखते हुए आज संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पुलिस ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली हैं.

Intro:5 नवंबर को होने वाली मानव शँखला कार्यक्रम के मद्देनजर डयूटी पर नियुक्त किये गए सेक्टर ओर जोनल अधिकारियों की आज पुलिस लाइन में देहरादून मेयर,जिलाधिकारी ओर एसएसपी की अध्यक्षता में मौजूद सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।सुरक्षा की दृष्टि से प्रस्तावित कार्यक्रम के क्षेत्र को 9 जोनों में विभाजित किया गया है प्रत्येक जोन में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूल व अन्य व्यक्तियों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।पार्किंग ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क हो और कार्यक्रम खत्म होने से पहले कोई भी वाहन पार्किंग स्थल मार्ग से बाहर ना आए।


Body:सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह मुख्य कार्यक्रम के दौरान निर्धारित समय से 2 घंटे पहले अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगे और सभी ड्यूटी कार्यक्रम समाप्त करने के बाद यातायात सामान्य होने तक बने रहेंगे।साथ ही सभी जोनल मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए अपने अधीनस्थ ड्यूटी में तैनात पुलिस और प्रशासनिक बल को ड्यूटी के संबंध में सही प्रकार से ब्रीफ करेंगे।इसके अलावा सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुरूप सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थाओं का आकलन कर समय से सारी व्यवस्था दुरुस्त करेंगे।सभी जोनल और सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मानव श्रृंखला के रूट के सभी कट पर यातायात को रोकने के लिए बैरियर और रस्सी लगाकर कार्यक्रम के दौरान स्थानों पर वाहनों को रोकने का काम करेंगे।साथ ही जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों को निर्धारित किए गए यातायात प्लान के अनुसार चिन्हित किए गए स्थानों पर बैरियर लगाकर डायवर्ट किया जाएगा।प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोन में स्थित नर्सिंग होम और अस्पतालों से संपर्क कर कार्यक्रम के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की हालत में रहने और प्रत्येक जोन में एक-एक एंबुलेंस निर्धारित स्थान पर नियुक्त की जाएगी।


Conclusion:एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 5 नवंबर को नगर निगम द्वारा होने वाली मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दृष्टिगत आज संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी के लिए निर्देशित किया गया है।साथ ही होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है।

फोटो मेल की है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.