ETV Bharat / state

इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का आरोप, हिंदू जागरण मंच की शिकायत के बाद SSP ने दिए जांच के आदेश

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 9:03 PM IST

हिंदू जागरण मंच ने पुलिस में की शिकायत

हिंदू जागरण मंच ने पुलिस से एक विशेष समुदाय के खिलाफ धर्म परिवर्तन करवाने की शिकायत की है. जिसके बाद एसएसपी देहरादून ने जांच के आदेश दे दिये हैं.

देहरादून: शहर में बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मपरिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. हिंदू जागरण मंच द्वारा एक विशेष समुदाय पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की गई है. वहीं एसएसपी अरुण कुमार जोशी ने सीओ सिटी को तत्काल जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले झाझरा इलाके में एक विशेष समुदाय द्वारा लंबे समय से कुछ गरीब तबके के लोगों को बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा है. हिंदू मंच का आरोप है कि बाकायदा इस काम के लिए बैनर, पोस्टर और पंपलेट द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है. आरोप है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल राज्य के गरीब तबके के लोगों की बीमारी ठीक करने के लिए उन्हें अपनी संस्था में बुलाया जाता है. जहां उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है.

हिंदू जागरण मंच ने पुलिस में की शिकायत

पढ़ें- देहरादून रेलवे स्टेशन 10 नवंबर से होगा बंद, यहां से होगा ट्रेनों का संचालन

हिंदू मंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से उनके द्वारा संबंधित विभागों को इस मामले में शिकायत की जा रही है. बावजूद इसके अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है. हिंदू मंच का आरोप है कि पथरी, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर जैसी बीमारियों को विशेष प्रार्थना द्वारा ठीक करने को लेकर अंधविश्वास फैलाया जा रहा है. वे कहते हैं कि इस विशेष संस्था द्वारा गरीब तबके को गुमराह करने के लिए उन्हें रुपए और अन्य चीजों का भी लालच दिया जाता है.

SSP ने दिए कार्रवाई के निर्देश
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी ने स्थानीय थाना प्रेमनगर और सीओ सिटी को तत्काल मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण कराने जैसा मामला बेहद गंभीर है. जांच पड़ताल में अगर इस तरह के आरोप सही पाए गये तो, आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:summary-धर्मांतरण के ज़रिए गुमराह बीमारियों को ठीक करने वालों के खिलाफ शिकायत एसएसपी के पास पहुँची, जांच पड़ताल कर कार्रवाई के आदेश, शिकायतकर्ता हिंदू मंच का आरोप प्रचार-प्रसार कर ग़रीब तबक़े के लोगों किया जा रहा हैं धर्मांतरण,विशेष प्रार्थना कर बीमारी ठीक का दावा..


देहरादून के झाझरा इलाकें में तरह-तरह की बीमारी ठीक करने के नाम पर लोगों को प्रचार-प्रसार के जरिये झांसा देकर धर्मांतरण करने मामला सामने आया हैं। इस मामलें एक हिंदू जागरण मंच द्वारा एक विशेष समुदाय पर आरोप लगाते हुए देहरादून एसएसपी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रथम दृष्टया में मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी अरुण कुमार जोशी ने सीओ सिटी को तत्काल जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।








Body:गुमराह करने वाले विज्ञापनों से धर्मांतरण का नाजायज खेल- हिंदू जागरण मंच

हिंदू जागरण मंच मंच का आरोप है कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झाझरा इलाके में एक विशेष समुदाय द्वारा लंबे समय से कुछ ख़ास संबंधित लोगों की मिलीभगत कर गरीब तबके के लोगों को बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण का कार्य चल रहा है। हिंदू मंच का आरोप है कि बाकायदा इस काम के लिए बैनर, पोस्टर व पंपलेट द्वारा गुमराह करने वाला प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब व हिमाचल राज्य के गरीब तबके के लोगों को तरह-तरह की बीमारियां ठीक करने के नाम पर अपनी संस्था में बुलाया जाता है और उसके बाद उनको विशेष तरह की प्रार्थना सभाओं में गुमराह कर रात के अंधेरे में गैरकानूनी तरीके से धर्मांतरण अपराधिक कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है।


बीमारी ठीक करने के साथ धर्मांतरण के लिए रुपए पैसे का लालच: हिंदू जागरण मंच

हिंदू मंच ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से उनके द्वारा संबंधित विभागों को इस मामले में शिकायत दी जा रही है लेकिन उसके बावजूद अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है। हिंदू मंच का आरोप है कि गरीब तबके के लोगों को पथरी, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर जैसी कई तरह की घातक बीमारियों को विशेष प्रार्थना द्वारा ठीक किए जाने को लेकर विज्ञापन द्वारा अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। इतना ही नहीं विशेष संस्था द्वारा गरीब तबके को गुमराह करने के बाद धर्मांतरण करने के लिए रुपए पैसे अन्य विषयों का लालच देकर भी नाजायज तरीके धर्मांतरण करने का अपराधिक षड्यंत्र किया जा रहा है।

बाइट- मंगला प्रसाद उनियाल, जिलाअध्यक्ष ,हिंदू जागरण मंच




Conclusion:धर्मांतरण कराने का विषय गंभीर है जांच पड़ताल के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी: एसएसपी

उधर प्रथम दृष्टया में मामले को गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी ने स्थानीय थाना प्रेमनगर व सीओ सिटी को तत्काल मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्मांतरण कराने जैसा मामला बेहद गंभीर है जांच पड़ताल में अगर इस तरह की बातें सामने आती है तो आरोपी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाइट- अरुण मोहन जोशी देहरादून एसएसपी
Last Updated :Sep 13, 2019, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.