ETV Bharat / state

फीस बढ़ोत्तरी मामला: धन सिंह रावत ने झाड़ा-पल्ला, केंद्रीय मंत्री को ठहराया जिम्मेदार

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 9:37 AM IST

फीस बढ़ोत्तरी को लेकर आयुर्वेदिक छात्र पिछले कई महीनों से आंदोलनरत हैं, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री ने बड़ी आसानी से गेंद को केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के पाले में डाल दिया है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए केंद्रीय मंत्री निशंक जिम्मेदार हैं. यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में फीस बढ़ोत्तरी समेत अन्य मांगों पर उच्च शिक्षा मंत्री ने पूरी तरह से पल्ला झाड़ दिया है. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि इस विषय में वह कुछ नहीं कर सकते हैं. इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री जिम्मेदार हैं. बता दें, उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के कई अलग-अलग मामलों को लेकर छात्र लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.

उच्चशिक्षा में फीस बढ़ोत्तरी मामले से धनसिंह रावत ने झाड़ा पल्ला

जेएनयू सहित देश के कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में मौजूदा समय में फीस बढ़ोत्तरी को लेकर छात्रों में उबाल है, लेकिन केंद्रीय मामला देख उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने इस मौके को भुनाने का काम किया है. उच्च शिक्षा मंत्री ने कॉलेजों की समस्याओं से अपना पल्ला झाड़ लिया है.

पढ़ें- हरक सिंह बोले- प्रदेश के नेताओं को पीएम मोदी के कार्यों से मिली जीत

इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड के छात्रों की सभी समस्याओं का ठीकरा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रेमश पोखरियाल निशंक के पर फोड़ दिया है. उच्च शिक्षा में फीस बढ़ोतरी मामले में धन सिंह रावत का कहना है कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

Intro:
एंकर- उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में फीस बढ़ोतरी के अलावा तमाम मांगो को लेकर आंदोलनरत मांगो पर उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने पूरी तरह से पल्ला झाड़ दिया है। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि इस विषय में वह कुछ नहीं कर सकते हैं इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री जिम्मेदार है। जबकि उत्तराखंड में ही उच्च शिक्षा के कई अलग-अलग मामलों को लेकर छात्र लंबे समय से अध्ययन आंदोलनरत है।


Body:वीओ- जेएनयू सहित देश के कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में मौजूदा समय मे फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों में उबाल है लेकिन केंद्रीय मामला देख उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंन्त्री इस मौके को भुनाते हुए उत्तराखंड के कॉलेजों की समस्याओं से भी अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। और इतना ही नही उच्च शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड के छात्रों की सारी समस्याओं का ठीकरा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रेमश पोखरियाल निशंक के ऊपर फोड़ दिया है।

दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से जब उच्च शिक्षा में फीस बढ़ोतरी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है लेकिन अफसोस कि शायद उच्च शिक्षा मंत्री इस बात से अनभिज्ञ हैं कि मामला केवल देशव्यापी मांग का नहीं है। सवाल उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों का भी है।

बात चाहे आयुर्वेदिक छात्रों की करें जो कि पिछले कई महीनों से आंदोलनरत है या फिर हर साल नए सत्र के दौरान उत्तराखंड में निजी कॉलेजों द्वारा बनाए जाने वाले फीस की हो उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री ने मौके को भुनाते हुए खुद को इस पूरे मामले से ऐसे किनारा किया है जैसे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ही पूरी तरह से उत्तराखंड की उच्च शिक्षा की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हो। भले ही इस वक्त फीस को लेकर देश व्यापी मांग उठ रही हो लेकिन राज्य सरकार से भी हर साल छात्र फीस ओर तमाम अनियमितताओं को लेकर गिड़गिड़ाते नजर आते हैं।

बाइट- धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.