बिना परमिशन जॉर्ज एवरेस्ट पर हुई हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, लोगों ने किया विरोध

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 10:31 PM IST

Helicopter landed on George Everest

पर्यटन विभाग ने बिना वन विभाग से अनुमति लिए इको सेंसेटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पर हेलीकॉप्टर का ट्रायल करा दिया. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया.

मसूरी: विश्व पर्यटन दिवस पर बिना वन विभाग की अनुमति के पर्यटन विभाग ने इको सेंसेटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में स्थित ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट पर हेलीकॉप्टर का ट्रायल करा दिया, जिसका लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. पर्यटन विभाग जॉर्ज एवरेस्ट हाउस से पर्यटकों को हिमालय दर्शन कराने और मसूरी से हरिद्वार और ऋषिकेश को जोड़ने की कवायद में है, लेकिन जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा का ट्रायल होने के बाद एकाएक विवाद शुरू हो गया.

इको सेंसेटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में हेली सेवा के ट्रायल होने के विरोध में सभासद जसवीर कौर, सभासद पकंज खत्री और पर्यावरण मित्र राम प्रसाद कवि ने मसूरी डीएफओ को ज्ञापन सौंपा है. जसवीर कौर ने कहा सरकार पर्यटन के नाम पर व्यवसायीकरण कर रही है. जॉर्ज एवरेस्ट इको सेंसिटिव जोन में आता है. जहां विभिन्न प्रजाति के जंगली जानवर और बेशकीमती प्रजातियों के फल पौधे हैं.

जॉर्ज एवरेस्ट पर हेलीकॉप्टर के ट्रायल का विरोध

ऐसे में हेली सेवा शुरू होने से जानवरों के साथ पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचेगा. जॉर्ज एवरेस्ट के आसपास का क्षेत्र इको सेंसिटिव जोन और जॉर्ज एवरेस्ट के सामने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है, लेकिन उसके बाद भी बिना वन विभाग के अनुमति के पर्यटन विभाग ने जार्ज एवरेस्ट पर हेलीकॉप्टर लैंड करा दिया. जो नियम विरुद्ध है. अगर जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा को शुरू किया जाता है तो उसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें: वनंत्रा रिजॉर्ट में हुई तोड़फोड़ पर SIT बोली- सभी सबूत सुरक्षित, पटवारी की भूमिका भी होगी जांच

उन्होंने कहा हेलीपैड पर अपने समर्थकों के साथ जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी पहली जिम्मेदारी है. लेकिन सरकार व्यवसायीकरण करने को लेकर पर्यावरण और जंगली जानवरों से खेलने का काम कर रही है. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

डीएफओ आशुतोष सिंह ने कहा पर्यटन विभाग ने वन विभाग से जॉर्ज एवरेस्ट पर हेलीकॉप्टर उतारने की किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इको सेंसेटिव जोन और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के अंतर्गत हेली सेवा नियमों के अनुरूप ही शुरू की जाएगी. अगर नियमों के तहत जॉर्ज एवरेस्ट के आसपास हेली सेवा शुरू नहीं हो सकती तो, उसको लेकर किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा पर्यावरण को संरक्षण करना उनकी पहली जिम्मेदारी है. शासन स्तर पर भी इसको लेकर वार्ता की जाएगी.

एडिशनल पर्यटन सचिव सी रविशंकर ने कहा पर्यटन विभाग ने वन विभाग से जॉर्ज एवरेस्ट पर हेली सेवा शुरू करने के लिए सुझाव मांगा था. कोई भी कार्य बिना नियम के अनुरूप नहीं किया जाएगा. पर्यटन को विकसित करने के साथ पर्यावरण को संरक्षित करना भी सभी की जिम्मेदारी है. डीएफओ से बात करने के बाद ही जॉर्ज एवरेस्ट पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई. भविष्य में जो भी कार्य जॉर्ज एवरेस्ट में होगा, इसमें नियमों का हर हाल में पालन किया जाएगा.

Last Updated :Sep 28, 2022, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.