ETV Bharat / state

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा में भी चलेगा मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान, होली के बाद भी टीमें रहेंगी सक्रिय

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 8:29 AM IST

Updated : Mar 6, 2023, 11:39 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

चारधाम यात्रा पड़ावों पर मिलावटखोरी पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों की नजर बनी रहेगी. मिलावट की लगातार शिकायत मिलने के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है. जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलावटखोर शिकार ना बना सके.

चारधाम यात्रा में भी चलेगा मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान

देहरादून: उत्तराखंड में वैसे तो होली के त्योहार को देखते हुए मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें छापेमारी में जुटी हैं. लेकिन होली के बाद चारधाम मार्गों पर भी विभाग की टीमों की सक्रियता जारी रहेगी. यात्रा के दौरान मिलावट की तमाम शिकायतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

मिलावटखोरों से निपटने की तैयारी: चारधाम यात्रा के दौरान अक्सर कई क्षेत्रों में खाद्य सामग्री को लेकर मिलावट की शिकायतें मिलती रही हैं. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की टीम इस बार चारधाम यात्रा में मिलावटखोरों से निपटने के लिए ज्यादा सक्रिय दिखाई देंगी. आपको बता दें कि अप्रैल महीने से चारधाम की यात्रा शुरू होने जा रही है और यात्रा से जुड़े हर पहलू पर सरकार से लेकर शासन स्तर पर काम किया जा रहा है, इसी कड़ी में मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए भी विशेष सक्रियता के निर्देश जारी किए गए हैं. फिलहाल होली के त्यौहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें खाद्य सामग्री से लेकर मिठाइयों और रंगों तक की जांच कर रही है. इस दौरान किसी भी सामग्री में लोगों को नुकसान पहुंचाने वाली कोई हानिकारक मिलावट या केमिकल की मौजूदगी की जांच की जा रही है. ताकि त्यौहार के दौरान लोग खरीदारी के समय मिलावटखोरों का निशाना न बन सके.
पढ़ें-E-Library से जुड़ेंगे उत्तराखंड के सभी मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, छात्रों को होगा फायदा

पड़ावों पर टीम रहेगी सक्रिय: खास बात यह है कि अक्सर स्वास्थ्य विभाग की टीमें त्यौहारों पर ज्यादा सक्रिय होती है और उसके बाद फिर छापेमारी का दौर खत्म हो जाता है. लेकिन इस बार चारधाम यात्रा नजदीक है, लिहाजा होली के बाद भी ये टीमें चारधाम मार्गों पर भी तैनात रहेंगी. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को खाद्य सामग्री में मिलावट से बचाने के लिए तमाम अधिकारी कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों में जांच भी करेंगे.इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आर राजेश कुमार कहते हैं कि चारधाम मार्गों पर भी कई क्षेत्र मिलावट को लेकर पूर्व में चयनित किए गए हैं. इसके अलावा तमाम शिकायतें भी मिलती रही हैं. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की टीम में मिलावट के खिलाफ यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद रहेंगी, ताकि मिलावट का शिकार श्रद्धालु ना हो सके.

ऋषिकेश में खानापूर्ति छापेमारी: ऋषिकेश में होली के मौके पर खाद्य पूर्ति विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की. मगर यह कार्रवाई खानापूर्ति तक ही सीमित दिखाई दी. बता दें कि बीते दिन खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारी ऋषिकेश में क्वालिटी जांच के लिए मिठाइयों की दुकान पर चेकिंग के लिए पहुंचे. त्रिवेणी घाट चौक पर एक मिष्ठान भंडार में छापेमारी तो की गई मगर जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई. मावे का सैंपल जहां कारखाने से दुकान के संचालक खुद लेकर पहुंचे. वहीं सीमित मिठाइयों के नमूने ही क्वालिटी जांच के लिए लिए गए.हालांकि अधिकारियों ने बताया कि 340 सैंपल वर्ष 2022 में क्वालिटी जांच के लिए अलग-अलग संस्थानों से लिए गए. जिनमें फेल हुए नमूनों के आधार पर 76 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. 190 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

Last Updated :Mar 6, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.