ETV Bharat / state

हरीश रावत का एक और चुनावी ऐलान, युवाओं को देंगे प्रोत्साहन भत्ता

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:17 PM IST

harish-rawat-announced-to-give-incentive-allowance-to-the-youth-of-uttarakhand
हरीश रावत ने युवाओं को प्रोत्साहन भत्ता देने का किया एलान

हरीश रावत ने 2022 के चुनाव को देखते हुए एक और ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा.

ऋषिकेश: कांग्रेस विचार मंथन शिविर के दौरान हरीश रावत ने युवाओं को लुभाने के लिए एक और दावा किया है. हरीश रावत ने कहा अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो वे बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहन भत्ता देंगे.

2022 विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अलग-अलग वादे कर जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. 'आप' ने मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया तो भाजपा और कांग्रेस भी इसके पीछे पीछे चल दिये.

हरीश रावत का नया चुनावी शिगूफा.

पढ़ें- दून अस्पताल में डेढ़ साल से खराब पड़ी MRI मशीन, मरीज परेशान

अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक और दावा कर दिया है. हरीश रावत ने युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बेरोजगारी भत्ते की जगह प्रोत्साहन भत्ता देने का ऐलान कर दिया है. हरीश रावत ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो यह महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा.

पढ़ें- Forest fire: HC ने वन विभाग के खाली 65% पद भरने के दिए आदेश, 6 माह की डेडलाइन

हरीश रावत ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद एक वर्ष के भीतर रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक वर्ष 10 प्रतिशत नई भर्तियां की जाएंगी. उन्होंने कहा नीतिगत फैसले लेने से रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.