विधानसभा चुनाव से पहले दिखी RRR की तिकड़ी, सियासी गलियारों में फिर अफवाहों का दौर शुरू

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:36 PM IST

Harish Rawat Harak rawat and Trivendra Rawat seen together

बीते दिनों दो रावतों की नाराजगी ने उत्तराखंड की सियासत में भूचाल ला दिया था. इधर, हरीश रावत ने एक ट्वीट से आलाकमान तक को हिला दिया था. उधर, हरक रावत भी कैबिनेट छोड़ इस्तीफे तक पहुंच गए, लेकिन इन सबके बीच इस बार दो रावत नहीं बल्कि, तीन रावतों की तिकड़ी देखने को मिली है, वो भी एक ही टेबल पर. ऐसे में सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं गरम हो गई है.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में मीडिया भी उत्तराखंड के दिग्गजों नेताओं की नब्ज टटोलती हुई दिख रही है. ऐसे में बीते दिन राजधानी देहरादून में आयोजित एक मीडिया ग्रुप के कार्यक्रम की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. जिसमें तीनों रावत एक साथ बैठ नजर आ रहे हैं.

वैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड की राजधानी में उठापटक तेज हो गई है. जहां बीते दिनों हरक सिंह रावत ने तल्ख मिजाज दिखाते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के बजट को लेकर नाराजगी जताई थी. वहीं, उनके इस्तीफे और कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरें भी मीडिया में तैरती रही.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दो रावतों का 'रण', हरीश ने कांग्रेस तो हरक ने निकाला BJP का पसीना

हालांकि, 24 घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद हरक सिंह 'कोप भवन' से निकलकर बाहर आए और मीडिया में सीएम धामी को अपना छोटा भाई बताते हुए उनसे नाराजगी की सिरे से खारिज कर दिया. जिसके बाद डिनर टेबेल पर सीएम धामी और हरक सिंह रावत के खिलखिला कर हंसते हुए वीडियो भी सीएम के ट्विटर हैंडल पर साझा किये गए.

ये भी पढ़ेंः हरक सिंह ने त्रिवेंद्र-हरदा को बताया 'दगा कारतूस', दोनों धुरंधरों की मुलाकात पर कसा तंज

खैर, कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने 'बागियों' के कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहों को खूब हवा दी. कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का दामन थामने वाले यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य की 'घर वापसी' कराने में हरीश रावत सफल साबित हुए. इसी बीच हरक सिंह रावत नाराजगी और उनके कांग्रेस में शामिल होने को भले हरीश रावत ने खुलकर कुछ नहीं कहा हो, लेकिन दबी जुबान में वह बागी नेताओं को 'प्रयाश्चित' करने का अवसर देने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः हरक सिंह रावत बोले- हरीश रावत की जुबान पर विश्वास नहीं, एक सीट पर बांट सकते कई टिकट

बहरहाल, उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियों के बीच एक मीडिया के कार्यक्रम में उत्तराखंड के दिग्गज रावतों को एक ही टेबेल में बैठा देख फिर से राजनीतिक तूफान आने की खबर सियासी गलियारों में तैरने लगी है. वो कहते हैं ना एक चित्र हजार लफ्जों के बराबर होता है. ऐसे में हरीश रावत, हरक सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत की ये तस्वीर भी बहुत कुछ बयां कर रही है. हरीश रावत और हरक सिंह रावत की खिलखिलाहट और त्रिवेंद्र सिंह की मौन मुस्कान इसकी बानगी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.