ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक: तीन और आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 24 अभियुक्तों की होगी संपत्ति जब्त

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 5:17 PM IST

यूकेएसएसएससी पेपर लीक गिरोह के तीन और सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में अब तक 24 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) पेपर लीक गिरोह से जुड़े तीन और सदस्य के खिलाफ एसटीएफ ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज (Case filed under gangster act) कर शिकंजा कसने की कार्रवाई की है. STF तीनों अभियुक्तों के खिलाफ जिलाधिकारी को गैंग रिपोर्ट पेश की है. जिसके बाद डीएम ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act against three accused) लगाने का अनुमोदन कर दिया है.

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब मुख्य 24 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. पहले पेपर लीक में मुख्य 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट लगाई गई थी. अब 3 और अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट लगाई गई है. सभी अभियुक्त वर्तमान में देहरादून के सुद्धोवाला जेल में बंद हैं.

UKSSSC पेपर लीक गिरोह के तीन सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट: यूकेएसएसएससी पेपर लीक (uksssc paper leak) मामले में गिरोह के तीन और सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है. जिन तीन अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट लगा है, उसमें पहला आरोपी गौरव नेगी पुत्र गोपाल सिंह, निवासी नजीबाबाद, पोस्ट सूर्यनगर, थाना किच्छा, उधम सिंह नगर, दूसरा आरोपी विपिन बिहारी पुत्र राम शंकर, निवासी ग्राम न्यामपुर, थाना तालगांव, जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश और तीसरा आरोपी संजीव कुमार चौहान पुत्र हर्षरूप, निवासी एल 05-304, गुलमोहर गार्डन, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है.

24 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट: एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक पेपर लीक मामलें में STF ने संशोधित गैंग चार्ट बनाकर जिलाधिकारी देहरादून को भेजा था. जिसे जिलाधिकारी ने अनुमोदित कर दिया है. ऐसे में अब पेपर लीक मामले में 24 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला न्यायालय में चलेगा.

एसटीएफ SSP ने बताया कि अब तक 21 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में विवेचना की जा रही थी, लेकिन विवेचना के दौरान 3 अन्य अभियुक्तों के खिलाफ इस गिरोह के साथ मिलकर परीक्षा में धांधली किए जाने में सक्रिय भूमिका के पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर इन लोगों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज के निजी सचिव और पीडब्ल्यूडी चीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला

इन सभी 24 अभियुक्तों की प्रॉपर्टी होगी सीज: एसटीएफ SSP के अनुसार UKSSSC पेपर लीक केस में पूर्व में 21 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन अब 24 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार से अन्य अभियुक्तों के साथ ही अब इन तीनों अभियुक्तों की चल-अचल संपत्ति को भी गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के अंतर्गत सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वर्तमान में पेपर लीक मामले के चर्चित आरोपी हाकम सिंह की 6 करोड़ की अवैध रुप से अर्जित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है. अन्य अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई फिलहाल लंबित है. जिस पर तेजी औपचारिकताएं वाली कार्रवाई चल रही है.

भर्ती घोटाले में अब तक 54 लोग गिरफ्तार: बता दें कि UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 के तहत सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा, वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चयन परीक्षा 2016 में हुई धांधली को लेकर दर्ज 4 अलग-अलग मुकदमों की विवेचना एसटीएफ द्वारा की जा रही है. ऐसे में अब तक सभी मुकदमों में एसटीएफ द्वारा कुल 54 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.