ETV Bharat / state

मंत्री सतपाल महाराज के पूर्व निजी सचिव और PWD चीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:36 PM IST

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव आईपी सिंह (Satpal Maharaj personal secretary IP Singh) और लोक निर्माण विभाग चीफ एजाज अहमद पर मुकदमा दर्ज (Case filed against PWD Chief Ejaz Ahmed) किया गया है. कैबिनेट मंत्री के पीआरओ की तरफ से डालनवाला थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. लोक निर्माण विभाग में चीफ के तौर पर एजाज अहमद को प्रमोट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: लोक निर्माण विभाग का चीफ एजाज अहमद को बनाए जाने से जुड़ा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ कृष्ण मोहन ने डालनवाला थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा कर एक बार फिर इस मामले को तूल दे दिया है. कृष्ण मोहन की तरफ से डालनवाला थाना में पीडब्ल्यूडी चीफ एजाज अहमद और सतपाल महाराज के तत्कालीन निजी सचिव आईपी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग के चीफ के तौर पर एजाज अहमद को जिम्मेदारी दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया था. लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि एजाज अहमद के नाम पर उनके द्वारा कोई अनुमोदन नहीं किया गया है. यही नहीं मंत्री ने एजाज अहमद को लोक निर्माण विभाग का चीफ बनाए जाने के लिए उनके डिजिटल सिग्नेचर फर्जी होने की भी बात कही.

हालांकि, इस मामले में पहले ही शासन स्तर पर जांच की जा रही थी, लेकिन इस जांच की रिपोर्ट सामने आती उससे पहले ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पीआरओ कृष्ण मोहन ने डालनवाला थाना में इस मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि बिना मंत्री की जानकारी के एजाज अहमद को लोनिवि के चीफ के लिए प्रमोट किया गया.
ये भी पढ़ें: माहरा ने DGP को नकारा बताते मांगा इस्तीफा, बोले- पुलिस की लाठी का जवाब गुलाब से देगी कांग्रेस

वहीं, पीडब्ल्यूडी चीफ के तौर पर आपराधिक षड्यंत्र समेत गलत तरीके से फाइल को आगे बढ़ाया गया. इस मामले में आईपी सिंह जो सतपाल महाराज के ही निजी सचिव रहे हैं, उनको भी नामजद किया गया है. साथ ही चीफ के तौर पर प्रमोट होने वाले एजाज अहमद का नाम भी दर्ज करवाया गया है.

बता दें कि इस मामले में बिना विभागीय मंत्री को संज्ञान में लिए एजाज अहमद को प्रमोट करने की बात सामने आई थी, यही नहीं मंत्री के डिजिटल हस्ताक्षर भी फर्जी तरह से किए जाने के आरोप पूर्व में लगाए गए थे. ऐसे में अब सतपाल महाराज के पीआरओ कृष्ण मोहन की तरफ से कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव आरपी सिंह और पीडब्ल्यूडी के चीफ एजाज अहमद के खिलाफ शिकायत की गई, जिसके बाद डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

शिकायतकर्ता कृष्ण मोहन की शिकायत पर सतपाल महाराज के तत्कालीन निजी सचिव आरपी सिंह और पीडब्ल्यूडी के चीफ एजाज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में दोनों आरोपी अधिकारियों के खिलाफ धारा 419, 467, 468, 471 और 120 बी के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Dec 8, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.