ETV Bharat / state

देहरादून में लोन के नाम पर एप के जरिए लाखों की ठगी, आप भी रहें सतर्क

author img

By

Published : Jun 28, 2021, 12:48 PM IST

dehradun cyber crime
देहरादून ऑनलाइन ठगी

राजधानी देहरादून में एप के जरिए लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है. वहीं, एक व्यक्ति से स्कूटी खरीदने के नाम पर 69 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है.

देहरादून: साइबर ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इन दिनों ऑनलाइन लोन एप के जरिए लोगों को शिकार बनाया जा रहा है. हालांकि, यह मामला सीधे तौर पर साइबर ठगी से जुड़ा हुआ नहीं है, लेकिन कहीं ना कहीं इसके तार साइबर ठगी गिरोह से जुड़े हुए नजर आते हैं. ऐसा ही एक और मामला देहरादून में सामने आया है. एप के जरिए लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए गए.

बता दें, थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अमन सिंह बिष्ट से अलग-अलग एप के जरिये लोन दिलाने के नाम पर ठगों ने लाखों रुपये ठग लिए. साथ ही आरोपियों से पैसे वापस मांगे जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में पीड़ित ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

dehradun cyber crime
ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी से बचें.

ऐसे की गई ठगी ?

देहरादून के राजीव नगर निवासी अमन सिंह बिष्ट ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मोबाइल पर ऑनलाइन लोन का मैसेज आया. पीड़ित ने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया तो लिंक से स्नेफिट लोन नाम की एप डाउनलोड करके एप में मांगी गई जानकारी को भर दिया. पूरी जानकारी भरने के बाद पीड़ित के बैंक खाते में ₹ 4,800 जमा हो गए. इसके एक हफ्ते बाद पीड़ित के मोबाइल पर फोन आया और ₹ 4,800 रुपये के बदले ₹ 6,000 मांगे तो पीड़ित ने रुपये देने से मना कर दिया.

जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में लेकर दूसरा एप डाउनलोड करवाया और कहा कि इस एप में ज्यादा रुपये मिलेंगे. ज्यादा रुपये मिलने के लालच में पीड़ित ने पिछली एप के रुपये जमा करा दिए. आरोपियों ने पीड़ित से अलग-अलग एप डाउनलोड करवाए और बाद में मोटी कमाई का झांसा देकर अपने बैंक खातों में साढ़े तीन लाख रुपये जमा करवा लिए गए. जब पीड़ित को शक हुआ तो उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगे.

dehradun cyber crime
शक होने पर साइबर पुलिस से करें संपर्क.

पढ़ें- 2022 तक CM बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत!, जानिए क्या कहते हैं अंकशास्त्री

एक्टिवा बेचने के नाम पर ठगी

देहरादून के लवली मार्केट निवासी राजकुमार ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर स्कूटी बेचने की पोस्ट देखी. जब राजकुमार ने उससे संपर्क किया तो पता चला कि अनवीर निवासी विष्णु विहार का पोस्ट था. एक्टिवा स्कूटी खरीदने के नाम पर राजकुमार को आरोपी ने झांसे में लेकर अलग-अलग बैंक खातों में ₹ 69,517 जमा करवा लिए. पीड़ित ने बंसत विहार थाने में तहरीर दी है.

इस मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि थाना नेहरू कॉलोनी और थाना बंसत विहार में अलग-अलग धोखाधड़ी के अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.