ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति मामला: कुसुम यादव की हो सकती है गिरफ्तारी, पति जेल में हैं बंद

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:31 PM IST

आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव को भी जल्द ही विजिलेंस की टीम गिरफ्तार कर सकती है. विजिलेंस की तरफ से जारी किए गए कई नोटिसों के बाद भी कुसुम यादव पेश नहीं हुई हैं. इसीलिए अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती हुई दिख रही है.

Ram Vilas Yadav
Ram Vilas Yadav

देहरादून: आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव को भी विजिलेंस गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है. कभी भी उनकी गिरफ्तार हो सकती है. विजिलेंस ने कुछ दिनों पहले कुसुम यादव और उनकी बेटी को पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा था. वहीं, आय से अधिक संपत्ति के मामले जब पूर्व आईएएस रामविलास यादव से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि सारा हिसाब-किताब उनकी पत्नी कुसुम यादव के पास ही है.

विजिलेंस की टीम ने बीते दिनों यूपी में कुसुम यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. विजिलेंस ने बीती 26 जून को सभी दस्तावेजों के साथ कुसुम यादव को पेश होने के लिए नोटिस भेज चुकी है. लेकिन बताया जा रहा है कि कुसुम यादव को डर सता रहा है कि यदि वो विजिलेंस के सामने पेश हुई तो उन्हें भी रामविलास यादव की तरह गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि रामविलास यादव के बेटा और बेटी विजिलेंस के समक्ष अपने बयान दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कुसुम यादव विजिलेंस के सामने पेश नहीं हो रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि विजिलेंस की टीम कुसुम यादव को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. कुसुम यादव लखनऊ में रहती है.
पढ़ें- IAS रामविलास की न्यायिक हिरासत 19 जुलाई तक बढ़ी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई थी गिरफ्तारी

कुसुम यादव पर नोटिस का दबाव: रामविलास यादव के वकील एमएस पंत का कहना है कि विजिलेंस लगातार नोटिस जारी कर कुसुम यादव पर दबाव बना रही है. विजिलेंस ने कुसुम यादव को नोटिस जारी कर उनसे साल 2013 से 2017 के बीच सभी प्रोपर्टी की खरीद-फरोख्त, बैंक खातों की ट्रांजेक्शन एवं अन्य लेनदेन से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था. कुसुम को पहला नोटिस 26 जून को भेजा गया था. कुसुम यादव ने सभी दस्तावेजों को एकत्र करने के लिए विजिलेंस से दो सप्ताह का समय मांगा था. पंत के मुताबिक कई नोटिसों के बीच पेश न होने के चलते अब कुसुम को गिरफ्तारी का डर भी सता रहा है.

क्या पूरा मामला: पूर्व आईएएस रामविलास यादव बीते 30 जून को ही रिटायर्ड हुए हैं. हालांकि रिटायर्ड होने से पहले रामविलास यादव आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंस गए थे. उत्तराखंड विजिलेंस विभाग की टीम ने रामविलास यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. रामविलास यादव की अधिकतर संपत्ति यूपी में है.

रामविलास यादव पर आरोप है कि उन्होंने आय से करीब 500 गुणा अधिक संपत्ति अर्जित की है. जून महीने में विजिलेंस ने पूछताछ के लिए रामविलास यादव देहरादून मुख्यालय में बुलाया था, जहां पर रामविलास यादव से करीब 13 घंटे की पूछताछ हुई थी. हालांकि उसके किसी भी जवाब से विजिलेंस संतुष्ट नहीं हुई थी, इसके बाद विजिलेंस ने रामविलास यादव को गिरफ्तार कर लिया था.
पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामला: उत्तराखंड में पहली बार किसी IAS को हुई जेल, बुरे फंसे रामविलास यादव

गिरफ्तार के बाद रामविलास यादव को कोर्ट में पेश किया गया था, कोर्ट ने रामविलास यादव को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि दोबारा कोर्ट में पेश करने से एक दिन पहले विजिलेंस ने रामविलास यादव को पुलिस हिरासत में लेकर करीब 4 घंटे की पूछताछ की थी, लेकिन इस पूछताछ में भी रामविलास यादव विजिलेंस को कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था.

बीते बुधवार को ही दोबार से रामविलास यादव कोर्ट में पेशी हुई थी. कोर्ट ने रामविलास यादव को कोई राहत नहीं दी थी और उसकी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी. अभी 19 जुलाई तक रामविलास यादव देहरादून की सुद्धोवाला जेल में न्यायिक हिरासत में रहेगा. विजिलेंस ने जब भी रामविलास यादव से आय से अधिक संपत्ति के मामले में सवाल किया तो उसने सिर्फ एक ही जवाब किया इन सब मामलों की जानकारी उसकी पत्नी के पास ही है. इसीलिए अब विजिलेंस पत्नी कुसुम यादव को गिरफ्तार करने की तैयारी में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.