ETV Bharat / state

देहरादून में चलती बस में मनचलों ने शिक्षिका से कर दी गंदी हरकत, तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 1:17 PM IST

देहरादून में रोडवेज बस में शिक्षिका से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है. पीड़िता का आरोप है कि जब वो स्कूल से लौट रही थी तब उसके साथ यह घटना हुई. साथ ही अज्ञात आरोपियों ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र में एक शिक्षिका के साथ चलती बस में तीन व्यक्तियों द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पूरी घटना डाट काली मंदिर के आसपास की बताई जा रही है.

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कहा कि वह सहारनपुर जिले के एक स्कूल में पढ़ाती है. बीते दिनों वह घर से स्कूल जाने के लिए पति के साथ देहरादून आईएसबीटी पहुंची. स्कूल जाने के बाद जब पीड़िता दोपहर के बाद घर आने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में सवार हो गई और कंडक्टर ने उन्हें अपनी बगल वाली सीट पर बैठा दिया. इसी दौरान पीड़िता के पास बैठे एक व्यक्ति ने 3 सवारियों के लिए कंडक्टर को 500 रुपए दिए और इसके बाद कंडक्टर उठ गया और पीड़िता के अलावा दो अन्य लोग बैठ गए.
पढ़ें-ड्यूटी से घर लौट रही युवती से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इसी दौरान पास बैठे एक व्यक्ति ने पीड़िता के नाक पर स्प्रे लगा रूमाल लगा दिया, जिससे वह बेहोशी की हालत में चली गई. काफी देर बाद पीड़िता होश में आया, तो देहरादून से पहले डाट काली मंदिर के पास टनल आने पर उनमें से एक व्यक्ति कंडक्टर से बस की लाइट बंद करने को कहने लगा और अंधेरा होने पर एक व्यक्ति ने पीड़िता के साथ छेड़ाखानी शुरू कर दी. पीड़िता द्वारा विरोध करने पर हाथ पकड़ लिए और आशंका जताई कि इस दौरान व्यक्तियों ने वीडियो भी बनाया है. नगर कोतवाली प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है. परिवहन निगम की कौन सी बस थी, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Jul 1, 2023, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.