ETV Bharat / state

त्यूणी अग्निकांड: जांच के दौरान सामने आए नए तथ्य, एलपीजी सिलेंडर पर अनभिज्ञता बनी दुर्घटना की वजह

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 8:55 AM IST

चकराता क्षेत्र के त्यूणी अग्निकांड की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. जांच में सामने आया है कि जिस घर में आग लगी वह काफी पुराना था और घर का अधिकांश हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था. इतनी ही नहीं घर के दरवाजे में सिलेंडर रखे हुए थे और अंदर ज्वलनशील पदार्थ भी रखा था. जिसने हादसे को भयावह बना दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

त्यूणी अग्निकांड की जांच में सामने आए नए तथ्य

देहरादून: चकराता क्षेत्र के त्यूणी में पिछले दिनों हुई दर्दनाक दुर्घटना पर डीआईजी फायर निवेदिता कुकरेती की जांच जारी है. हालांकि जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य भी सामने आए हैं जिसके बाद लोगों में जागरूकता की कमी के कारण दुर्घटना के भयावह होने की बात सामने आई है. बता दें कि त्यूणी के एक दो मंजिला घर में आग लगने के बाद 4 बच्चों की जलने से मौत हो गई थी.

जांच में सामने आए ये तथ्य: चकराता विधानसभा क्षेत्र के त्यूणी में एक घर के आग की चपेट में आने के बाद 4 बच्चों की मौत को लेकर फिलहाल जांच जारी है. जहां दो मंजिला लकड़ी के घर पर अचानक आग लगने के बाद चार बच्चे घर के अंदर ही फंस गए थे. जिसके बाद आग में झुलस कर बच्चों की मौत हो गई थी. मामले की गंभीरता को समझते हुए फॉरन डीआईजी फायर निवेदिता कुकरेती को जांच अधिकारी बनाया गया. जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. जिसमें पाया गया है कि यह घर बेहद पुराना था और इसमें अधिकतर हिस्सों में लकड़ी का उपयोग किया गया था.
पढ़ें-त्यूणी अग्निकांड: ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है फायर ब्रिगेड, जरूरत के हिसाब से नहीं है व्यवस्था

दरवाजे पर रखे थे गैस सिलेंडर: यही नहीं घर से व्यवसायिक कार्य भी किया जा रहा था. इतना ही नहीं इसमें करीब 9 परिवार भी रह रहे थे. बड़ी बात यह है कि इन परिवारों के पास करीब 15 गैस सिलेंडर थे. जिसमें से करीब 5 गैस सिलेंडर दुर्घटना के दौरान फट गए. दुर्घटना के पीछे गैस से एलपीजी गैस के रिसाव को वजह माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान बच्चे कमरे के अंदर मौजूद थे और गैस का सिलेंडर दरवाजे पर था, जो अचानक फट गया. जिसके कारण यह बच्चे इस दरवाजे से बाहर नहीं आ सके. इतना ही नहीं इस घर में कई ज्वलनशील पदार्थ भी मौजूद थे.जिसके कारण आग ने जल्द विकराल रूप ले लिया.
पढ़ें-त्यूणी अग्निकांड: जांच के लिए मौके पर पहुंची डीआईजी फायर सर्विस, हादसे के बाद की गई ये व्यवस्था

सामने आई थी पानी की कमी: जांच में यह भी पाया गया कि जिस दौरान घटना भी उसके बाद अग्निशमन गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी. लेकिन आज बेहद भयंकर थी और जितना पानी गाड़ी में मौजूद था उससे आग नहीं बुझ सकी. जबकि पास में ही मौजूद नदी से भी इस गाड़ी में पानी नहीं भरा जा सकता था. क्योंकि इसमें मौजूद पाइप की लंबाई इतनी नहीं थी. जिससे नदी से पानी भरा जा सके. डीआईजी फायर निवेदिता कुकरेती कहती है कि फिलहाल जांच जारी है. लेकिन अधिकतर पहलुओं पर जांच पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह रिपोर्ट सबमिट कर ली जाएगी.

Last Updated : Apr 23, 2023, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.