Road Hazard: हादसों को दावत देता कालसी-चकराता मोटरमार्ग की संकरी मोड़
Published: Mar 15, 2023, 2:53 PM


Road Hazard: हादसों को दावत देता कालसी-चकराता मोटरमार्ग की संकरी मोड़
Published: Mar 15, 2023, 2:53 PM
जौनसार बावर की लाइफलाइन कालसी चकराता मोटर माइलस्टोन 9 के पास संकरा है. जिसकी वजह से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है.
विकासनगर: जौनसार बावर की लाइफलाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग माइलस्टोन 9 के करीब पिछले बारिश में भूस्खलन की चपेट में आ गया था. जिसकी वजह से मोटरमार्ग संकरा हो गया था और दुर्घटनाओं का अंदेशा बन रहा था. कालसी चकराता मोटरमार्ग को यूं तो लोक निर्माण विभाग द्वारा काम चलाऊ स्थिति के लिए ठीक तो कर दिया गया है. लेकिन कालसी और साहिया के बीच किलोमीटर 9 के करीब मार्ग भूस्खलन की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.
उस समय तो लोक निर्माण विभाग साहिया द्वारा साइड कटिंग कर यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी रोड पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ था. भूस्खलन के स्थान पर मार्ग काफी संकरा है और ड्राइविंग के दौरान वाहनों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है. इस मार्ग से संपूर्ण जौनसार बाबर क्षेत्र के किसानों की फसलें एवं रोजमर्रा की वस्तुओं को छोटे-बड़े वाहनों में कैरिज किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Case Filed For Water Protest: पानी मांगा तो मिला मुकदमा, भड़के ग्रामीण, देहरादून कूच और उग्र आंदोलन की तैयारी
ग्रामीण गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बरसात के समय से ही मार्ग का पुश्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे मोटर मार्ग काफी संकरा हो गया है और दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा कई माह बीतने के बाद भी कोई सुध नहीं ले रहा है.
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि बरसात के दिनों में कालसी चकराता मोटरमार्ग किलोमीटर 9 पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. भूस्खलन की चपेट में आने के चलते यह मार्ग आवागमन के लिए बाधित हो गया था. उस समय साइड कटिंग करवाकर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया था. वहीं, दीवार लगाने के लिए बेसमेंट ना होने के चलते साइड कटिंग का प्रयास किया जा रहा है, जिससे मार्ग की चौड़ाई काफी बढ़ जाएगी और वाहनों का आवागमन सुगम हो सकेगा.
