ETV Bharat / state

कोरोना केसों में इजाफा हुआ तो सख्त हुआ प्रशासन, देहरादून में DM और SSP ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:12 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 8:30 PM IST

SSP Janmejay Khanduri inspected Paltan Bazar Dehradun
पलटन बाजार में डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 630 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा मरीज देहरादून से सामने आए हैं. ऐसे में बढ़ते कोरोना केसों को लेकर पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है. देहरादून के पलटन बाजार में डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने निरीक्षण कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी.

देहरादूनः उत्तराखंड में तेजी से कोरोना केसों में इजाफा हो रहा है. देहरादून जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस कोविड की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए सख्त हो गई है. इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी समेत एसपी सिटी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने शहर के सबसे अधिकतम व्यस्त बाजार पलटन बाजार का निरीक्षण किया.

वहीं, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने बाजार में दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सामान बेचने और दुकान के बाहर 'बिना मास्क के सामान नहीं मिलेगा' का पोस्टर लगाने के सख्त निर्देश दिए. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को बिना मास्क के लोगों का चालान करने के निर्देश दिए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मौके पर कई लोगों के चालान भी किए. साथ ही कई लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा.

डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पलटन बाजार का किया निरीक्षण.

ये भी पढ़ेंः 7 महीने बाद आए सबसे अधिक मामले, 24 घंटे में मिले 630 नए संक्रमित, 3 मरीजों की मौत

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए इंफोर्समेंट बढ़ाया गया है. जिसके चलते पुलिस की टीम लगातार चालान कर रही है. साथ ही आज जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने पलटन बाजार का निरीक्षण किया. लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हमारा मकसद है कि लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.

उन्होंने कहा कि व्यपारियों के साथ बैठक की गई थी और उनसे अनुरोध किया गया कि दुकान में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश न दें. साथ ही दुकान के बाहर एक साइन बोर्ड रखें और पोस्टर लगाएं कि 'नो एंट्री विदआउट मास्क'. पलटन बाजार काफी व्यस्त बाजार है, यहां पर भी कई लोग आते हैं और हम बाजार में भी बिना मास्क के प्रवेश भी बंद करने वाले हैं. साथ ही बॉर्डर पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं और आरटी पीसीआर टेस्टिंग भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! FRI अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद

वहीं, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि देहरादून का सबसे व्यस्तम बाजार पलटन बाजार में निरीक्षण किया जा रहा है. जो बिना मास्क के घूम रहा है, उसका मौके पर ही चालानी कार्रवाई की जा रही है. साथ जिस दुकान में सोशल डिस्टेसिंग का पालन और कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है तो उस दुकान का भी चालान किया जाएगा.

पहली बार में ज़ुर्माना लगाया जाएगा और अगर दोबारा गाइडलाइन का पालन नहीं होता है तो मुकदमे की कार्रवाई भी की जा सकती है. साथ ही गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. इसके अलावा पीएससी भी थानों को दी गई है. साथ ही अधिक पुलिस की मांग की गई है, जो जल्द ही मिल जाएगा.

Last Updated :Jan 6, 2022, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.