ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स समिट: साफ-सफाई के लिए शहर को 4 जोन में बांटा गया, डीएम को मिली नगर निगम के प्रशासक की जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 2, 2023, 9:38 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Uttarakhand Global Investors Summit उत्तराखंड सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. सरकार और प्रशासन की तरफ से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं, आज देहरादून जिलाधिकारी को देहरादून नगर निगम के प्रशासक की जिम्मेदारी मिली है, जिसके बाद उन्होंने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सफाई व्यवस्था के लिए शहर को चार जोन में बांटा है.

देहरादून: आगामी 8 और 9 दिसंबर को राजधानी देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश-विदेश के उघोगपति और उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिरकत करने की संभावना है, जिसको लेकर तैयारियां जोरोशोरों पर चल रही है. देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर सफाई व्यवस्था के हिसाब से शहर को चार जोन में बांटा है.

बता दें कि नगर निगम की कार्यकारिणी के 5 साल का कार्यकाल आज दो दिसंबर को पूरा हो गया है. इसीलिए देहरादून नगर निगम का कार्यभार प्रशासन के हाथों पर है. इसी के तहत जिलाधिकारी सोनिका ने आज दो दिसंबर को देहरादून नगर निगम में पहुंचकर प्रशासक कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

जिलाधिकारी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शहर को सफाई व्यवस्था के लिहाज से चार जोन में बांटा है, प्रत्येक जोन के लिए जोनल अधिकारी नामित किए गए है. शहर में सफाई व्यवस्था के सुपर विजन के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
पढ़ें- त्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला, कांग्रेस ने साल 2018 का मांगा हिसाब

वहीं, आज 2017 बैच के आईएएस अधिकारी गौरव कुमार ने नगर निगम में नगर आयुक्त का पद ग्रहण कर लिया है. आईएएस गौरव कुमार उत्तरकाशी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर थे. जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल को रिस्पना पुल से नेहरू कालोनी, धर्मपुर, आराघर चौक, प्रिंस चौक, दर्शनी गेट, आढत बाजार, पुलिस लाइन, सर्वे चौक, बहेल चौक, बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, तिब्बती मार्केट और परेड ग्राउंड के पूरे क्षेत्र के लिए जोनल अधिकारी बनाया किया गया है.

उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल को आशारोड़ी से आईएसबीटी, कारगी, सहारनपुर चौक, कारगी से रिस्पना पुल, हर्रावाला, आराघर से मातामंदिर रोड और दून यूनिवर्सिटी मोथोरावाला के पूरे क्षेत्र के लिए जोनल अधिकारी बनाया है.

उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा को घंटाघर, चकराता रोड, बिन्दाल पुल, किशननगर चौक, बल्लुपुर चौक, सहस्त्रधारा हेलीपैड, सहस्त्रधारा क्रासिंग, सर्वे चौक से रायपुर और थानों मार्ग पूरे क्षेत्र के लिए जोनल अधिकारी बनाया किया गया है. मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना को आईएसबीटी से निरंजनपुर मण्डी, निरंजनपुर मण्डी से सर्वे चौक, बल्लपुर चौक से एफआरआई और दिलाराम बाजार से मुख्यमंत्री आवास के पूरे क्षेत्र के लिए जोनल अधिकारी बनाया किया गया है.

जिलाधिकारी ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने जोन में साफ-सफाई के लिए वो पूरी तरह से जिम्मेदार होगे. प्रत्येक दिन स्थलीय निरीक्षण करते हुए अपनी दैनिक रिपोर्ट जिला आपदा परिचालन केन्द्र नियंत्रण कक्ष को करेंगे. जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से भानियावाला-लच्छीवाला और जौलीग्रान्ट रानीपोखरी थानों मार्ग की सफाई व्यवस्था का दायित्व नगर आयुक्त ऋषिकेश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डोईवाला और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत का होगा. मुख्य विकास अधिकारी रोजाना शाम साढ़े पांच बजे कार्यों की समीक्षा करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.