ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का दो दिवसीय मुंबई दौरा, एफडीए की बैठक में होंगे शामिल

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 7:33 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत (Health Minister Dhansingh Rawat) दो दिवसीय दौरे पर मुंबई( Dhan Singh Rawat arrived in Mumbai) पहुंचे. मुंबई दौरे के दौरान धन सिंह रावत मुंबई के अस्पतालों का भ्रमण (Dhan Singh Rawat visit hospitals in Mumbai) करेंगे. साथ ही आज वे महाराष्ट्र राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

Etv Bharat
दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे धन सिंह रावत

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत महाराष्ट्र (Dhan Singh Rawat on a two day Maharashtra visit) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज धन सिंह रावत मुंबई (Dhan Singh Rawat arrived in Mumbai) पहुंचे. मुंबई पहुंचे धन सिंह रावत ने महाराष्ट्र राजभवन में आयोजित कार्यक्रम सहित कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा वह अपने भ्रमण के दौरान मुंबई विश्वविद्यालय और जेजे राजकीय अस्पताल मुंबई का भी भ्रमण करेंगे.

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर हैं. जहां उन्होंने आज मुंबई में सन्यास आश्रम पहुंचकर महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज से भेंट की. साथ ही उन्होंने उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद डॉ धन सिंह रावत का अंधेरी ईस्ट स्थित वैलुएबल टेक्नो पार्क के कॉर्पोरेट हेड क्वार्टर का भ्रमण कार्यक्रम है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री आज शाम महाराष्ट्र राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

पढे़ं- सूरजकुंड: गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में भाग लेंगे CM धामी, आंतरिक सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक

बृहस्पतिवार को धन सिंह रावत मुम्बई के जेजे गवर्नमेंट हॉस्पिटल का भ्रमण करेंगे. इस दौरान वह अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लेंगे. इसके बाद कैबिनेट मंत्री मुंबई विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री बांद्रा में एफडीए की बैठक भी लेंगे. साथ ही वह खाद्य संरक्षा और ड्रग्स नियंत्रण तथा फार्मा इंडस्ट्री को लेकर महाराष्ट्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लेंगे. इसके अलावा डॉ धन सिंह रावत औषधि विश्लेषणशाला की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.