ETV Bharat / state

नए साल के जश्न पर हुड़दंग किया तो खैर नहीं, मसूरी और ऋषिकेश के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 8:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नये साल पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने 13 जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ यातायात प्लान को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को पर्यटकों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करने को कहा. साथ ही हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

देहरादून: नए साल का जश्न मनाने देश-विदेश से पर्यटक उत्तराखंड आते हैं. ऐसे में डीजीपी अशोक कुमार ने पर्यटकों और स्थानीयों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार ना हो, इसको लेकर पुलिस को निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने पुलिस को मित्र पुलिस की तरह व्यवहार करने को कहा है. साथ ही हुड़दंगियों और अराजकतत्वों के साथ सख्ती से निपटने को कहा है.

डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य के सभी 13 जनपदों के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने कहा नव वर्ष के जश्न के लिए पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थल आने लगे हैं. ऐसे में पर्यटकों के साथ पुलिस मित्र की तरह व्यवहार करें. वही, पर्यटक और स्थानीय लोगों की सुविधा के अनुसार ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए. भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी करने को कहा है. साथ ही आमजन को इसकी समय से सूचना देने के निर्देश दिए हैं. ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो.

डीजीपी अशोक कुमार ने नए साल पर उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से किसी भी तरह की फजीहत से बचने के लिए पहले से ही होटल बुकिंग कर लेने की अपील की है. उन्होंने कहा ऐसा न होने पर नई साल कार्यक्रम में भीड़ भाड़ के चलते पर्यटकों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में मसूरी, नैनीताल और ऋषिकेश सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले सैलानी बुकिंग सुविधा पहले से सुनिश्चित कर ले.

बैठक के दौरान डीजीपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

1. यातायात प्रबंधन के लिए देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और मसूरी में अतिरिक्त यातायात कर्मी एवं हॉक मोबाइल तैनात किए जाएं.

2. होटल बुकिंग वाले पर्यटकों को ही नैनीताल और मसूरी की ओर जाने दिया जाए.

3. जनपद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और देहरादून आपसी समन्वय से डायवर्जन प्लान तैयार करें.

4. यातायात व्यवस्था को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आमजन को समय से दे दी जाए. वही, यातायात प्लान का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए.

5. यातायात व्यवस्था के लिए घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट का भी उपयोग किया जाए.

6. जाम की समस्या से निपटने के लिए डायवर्जन एवं वन वे प्लान तैयार कर लें.

7. नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर टोइंग और क्लैंपिंग की कार्रवाई की जाए.

8. जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों, ओवर स्पीड एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.

9. व्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित थाना/चौकी प्रभारी की होगी.

ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय गंगा समिति की 14वीं बैठक, सीएस ने दिए STP का सोशल ऑडिट करने के निर्देश

वहीं, मुनी की रेती थाना में ऋषिकेश, मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रों के सीओ ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बैठक की. जिसमें 31 दिसंबर की रात को आयोजित होने वाली पार्टियों में आने वाले पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए ऋषिकेश पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है. ऋषिकेश, मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस आपसी समन्वय स्थापित कर जहां ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाएगी. वही निर्धारित पार्किंग में वाहनों को खड़ा करा कर पर्यटकों को पार्टी स्थल पर भेजेगी. इसके अलावा कई अहम निर्णय भी तीनों थाने की पुलिस ने लिए हैं.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 दिसंबर की सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश तीनो थाना क्षेत्र में वर्जित रहेगा. इसके अलावा ट्रैफिक के मद्देनजर तीनों थाना क्षेत्रों में संवेदनशील 42 स्थानों पर पुलिस एल्कोमीटर से वाहन चालकों की चेकिंग करेगी. जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस सीसीटीवी कैमरे स नजर बनाए रखेगी. मुनी की रेती और ऋषिकेश
में स्थापित सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में 24 घंटे पुलिसकर्मी ट्रैफिक जाम की मॉनिटरिंग भी करेंगे.

ऋषिकेश पुलिस का ट्रैफिक प्लान

1.सामान्य परिस्थिति में यातायात नियमित रूप से चलाया जायेगा. यातायात का दबाव बढ़ने पर शिवपुरी और नीलकंठ से आने वाला ट्रैफिक तपोवन तिराहे से बाईपास मार्ग से हरिद्वार/देहरादून भेजा जायेगा.

2.सामान्य परिस्थिति में ऋषिकेश की ओर से आने वाला यातायात PWD तिराहे से थाना मुनि की रेती के सामने होते हुए तपोवन तिराहे की ओर भेजा जायेगा.

3. 31 दिसंबर को भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 8 बजे से रात 12.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

4. यातायात का अत्याधिक दबाव होने पर शिवपुरी/नीलकंठ से आने वाले समस्त छोटे वाहनों को ब्रह्मपुरी तिराहे से गरुड़चट्टी से बैराज होते हुए हरिद्वार भेजा जायेगा.

5. कंट्रोल रूम मुनि की रेती, ऋषिकेश से यातायात की मॉनिटरिंग की जायेगी.

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर मनाने मसूरी आ रहे हैं तो होटल की बुकिंग होना जरूरी, नहीं तो नो एंट्री

वहीं, नये साल में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने को लेकर मसूरी यातायात पुलिस ने इनोवेशन प्लान तैयार किया है. जिसके तहत वन वे लूप बनाया गया है. जिससे नये साल में किसी भी प्रकार से लोगों और पर्यटकों को दिक्कत ना हो. पुलिस प्रशासन ने किंक्रेग से आने वाले वाहनों को लाइब्रेरी चौक से चंडाल गढी तिराह की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जिसका रूट मैप निम्नवत है. केम्प्टी की ओर से आने वाले वाहनों को कंपनी गार्डन से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा. मसूरी माल रोड पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.

नये साल पर मसूरी में वाहनों का पार्किंग प्लान: सबसे पहले शत प्रतिशत वाहनों को किंक्रेग पार्किंग में पार्क किया जायेगा. किंक्रेग पेट्रोल पंप के पास की पार्किंग फूल होने पर वाहनों को किंक्रेग होते हुए लाइब्रेरी की तरफ भेजेंगे. उन वाहनों को लाइब्रेरी चौक पर एमडीडीए पार्किंग (नियर लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड) पर केंपटी स्टैंड मल्टी लेवल पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा. लाइब्रेरी और केंपटी स्टैंड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल होने की स्थिति में मार्डन स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराये जायेंगे. लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड और केंपटी स्टैंड पर मल्टी लेवल पार्किंग फुल हो जाएगी, तब छोटे वाहनों को किंक्रेंग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जाएंगे और बड़े वाहनों को भी किंक्रेंग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क कराये जायेंगे.

यदि पिक्चर पैलेस पर एमडीडीए पार्किंग और अन्य पार्किंग फुल हो जायेगी, तब वाहनों को किंक्रेंग से बड़ा मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराये जायेंगे. किंक्रेंग से बड़ा मोड़ तक मार्ग वन वे रहेगा. लाइब्रेरी से किंक्रेंग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैंड से हाथीपावं तिराहे की ओर डायवर्ट कर वेवर्ली चौक से जीरो प्वाइंट की ओर भेज दिया जायेगा.

मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिये यातायात प्लान: मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंक्रेग से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बार्लाेगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जायेगा, जो कि वन वे रहेगा. पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बड़ा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से बार्लाेगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड़ की ओर भेजा जायेगा. लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टाक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बार्लाेगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजा जायेगा. धनोल्टी/बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैंड से बार्लाेगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड की तरफ भेजा जायेगा.

Last Updated :Dec 29, 2022, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.