देहरादून की सड़कों पर निकले केजरीवाल, भीड़ देखकर हर कोई हैरान

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:23 PM IST

delhi-cm-arvind-kejriwal-road-show

2022 विधानसभा चुनाव में अपनी शक्ति का अहसास दिलाने के लिए देहरादून पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया. रोड शो में हजारों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान रह गया.

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Aadmi Party chief Arvind Kejriwal)का उत्तराखंड पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jollygrant Airport) से केजरीवाल सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे. इसके बाद वो सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर सभागार गए, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. यहीं पर उन्होंने कर्नल कोठियाल (Colonel Kothiyal)को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित (Chief Minister's face announced) किया. इस कार्यक्रम के बाद अब केजरीवाल रैली निकाल रहे हैं.

ये रैली देहरादून के घंटाघर से दिलाराम चौक (Ghantaghar to Dilaram Chowk rally)तक निकाली जा रही है. रैली के माध्यम से केजरीवाल जनता का अभिनंदन तो कर ही रहे हैं, साथ ही शक्ति प्रदर्शन भी जोरों से चल रहा है. इस दौरान जगह-जगह पर आम आदमी पार्टी कार्यकताओं की ओर से उनका स्वागत भी किया जा रहा है.

केजरीवाल का रोडशो.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल होंगे आप के CM पद के उम्मीदवार, केजरीवाल बोले- जनता ने लिया फैसला

गौर हो कि अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के लिए आयोजित की गई रैली के लिए उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों से कार्यकर्ता देहरादून पहुंचे हैं. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी के नारे लगाने के साथ ही इस बात को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को पसंद कर रही है.

देहरादून की सड़कों पर निकले केजरीवाल

कोठियाल होंगे सीएम चेहरा: आज देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर सभागार में केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये बड़ी घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने आम जनता से पूछा था कि क्या कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हो सकते हैं? जिसके जवाब में जनता ने बढ़-चढ़कर अजय कोठियाल को उम्मीदवार बनाए जाने पर जवाब दिया. आप प्रमुख ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल को उम्मीदवार बनाए जाने का निर्णय आम आदमी पार्टी ने नहीं बल्कि जनता ने लिया है.

केजरीवाल का हिंदुत्व कार्ड: अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की तर्ज पर ही हिंदुओं को वोट बैंक के रूप में देखते हुए हिंदुत्व कार्ड खेला है. अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए देवभूमि उत्तराखंड को हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बड़ी घोषणा की है.

केजरीवाल का चुनावी वादा: इससे पूर्व 11 जुलाई को जब केजरीवाल देहरादून पहुंचे थे तो उन्होंने जनता से अपील कि आम आदमी पार्टी को प्रदेश में एक बार सत्ता सौंपे. अगले पांच सालों में हम देवभूमि का कायाकल्प कर देंगे. इस दौरान केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली (300 units free electricity), बकाया बिल माफ, किसानों को मुफ्त बिजली (free electricity to farmers), युवाओं को रोजगार (employment to youth) और सरकारी विद्यालय (government school) को निजी स्कूलों से भी बेहतर बनाने का वादा किया था.

Last Updated :Aug 17, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.