ETV Bharat / state

Action Mode पर एसएसपी देहरादून, 8 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, दो निलंबित

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 11:59 AM IST

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है. एसएसपी ने 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर, जबकि दो को निलंबित करके साफ कर दिया है कि वो लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित भी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: देहरादून के विकासनगर, सेलाकुई और सहसपुर में अवैध खनन रुकने का नाम ले रहा है. जिसके चलते अब देहरादून एसएसपी एक्शन मोड में हैं. बीती देर रात एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बड़ा एक्शन लेते हुए विकासनगर, सेलाकुई और सहसपुर के 8 पुलिसकर्मियों को खनन की शिकायतों के बाद लाइन हाजिर कर दिया. वहीं दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया. इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद एसएसपी द्वारा कार्रवाई की गई है.

एसएसपी ने विकासनगर कोतवाली से 6, सहसपुर थाने से 1 सेलाकुई से 1 पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया है. जिसमें कांस्टेबल त्रेपन सिंह विकासनगर, कांस्टेबल रविंद्र चौहान विकासनगर, कांस्टेबल रजनीश विकासनगर, कांस्टेबल मोहन विकासनगर, कांस्टेबल मोनू विकास नगर, कांस्टेबल गणेश विकासनगर, कांस्टेबल मुकेश पुरी सहसपुर और कांस्टेबल इरशाद सेलाकुई को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं अपर उप निरीक्षक खंजन लाल यातायात पुलिस और कांस्टेबल अजय बिष्ट को निलंबित किया गया है. साथ ही लाइन हाजिर सभी सिपाहियों को रात में ही निर्देश का पालन करने के निर्देश दिए गए.
पढ़ें-हल्द्वानी में कृषि भूमि पर अंधाधुंध कट रही हैं कॉलोनियां, मोटा मुनाफा कमा रहे भू-माफिया

रात 12 बजे एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पहले वीसी के जरिये कानून व्यवस्था, अवैध खनन जैसे मसलों पर थाना प्रभारियों को जमकर कसा. उसके बाद सहसपुर, सेलाकुई और विकासनगर इलाके के 8 सिपाही चलता कर दिए. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि देर रात लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता पर 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित और 8 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्वच्छ कानून व्यवस्था के लिए संकल्पित रहे और कोई भी लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता बरतेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.