Illegal Colonies: हल्द्वानी में कृषि भूमि पर अंधाधुंध कट रही हैं कॉलोनियां, मोटा मुनाफा कमा रहे भू-माफिया
Published: Mar 13, 2023, 10:29 AM

Illegal Colonies: हल्द्वानी में कृषि भूमि पर अंधाधुंध कट रही हैं कॉलोनियां, मोटा मुनाफा कमा रहे भू-माफिया
Published: Mar 13, 2023, 10:29 AM
हल्द्वानी में अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं. भू-माफिया कृषि भूमि को किसानों से सस्ते में लेकर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं. जिला विकास प्राधिकरण सचिव और सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूर्व में भी प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है.
हल्द्वानी: कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार अब कृषि भूमि का दोहन कर उसको व्यावसायिक और कमर्शियल बनाया जा रहा है. ऐसे में अब हल्द्वानी में धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति भी खत्म हो रही है. जिसका नतीजा है कि भू-माफिया हावी हो चुके हैं और भू-माफिया कृषि भूमि को किसानों से औने-पौने दामों में खरीद कर उस पर व्यावसायिक भवनों का निर्माण कर रहे हैं.
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र और रामनगर में इस समय सबसे ज्यादा भूमाफिया हावी हैं. जहां नियमों को ताक पर रखकर कृषि भूमि का व्यावसायीकरण कर कॉलोनियां काटी जा रही हैं. यहां तक कि भू-माफिया व्यावसायिक कॉलोनियों में लोगों को दी जाने वाली सुविधा भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. ऐसे में भू-माफिया सरकार को भी राजस्व का चूना लगाने का काम कर रहे हैं. जिला विकास प्राधिकरण सचिव और सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि पर काटी जाने वाली कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि प्राधिकरण या डीएम की संस्तुति के बगैर किसी भी कृषि भूमि का व्यवसायीकरण नहीं हो सकता है.
पढ़ें-फॉरेस्ट अधिकारियों की ये प्रवृति विकास में अटका रही रोड़ा, मुख्य सचिव ने इको-टूरिज्म पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है. जहां अभी तक 2 दर्जन से अधिक कॉलोनी को सील कर नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलोनी को काटने से पहले अनुमति लेनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग को देखते हुए रजिस्ट्रार को निर्देशित किया गया है कि जो भी कॉलोनी कट रही है, उसमें रेरा का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है.
रिचा सिंह ने कहा कि कई मामलों में प्राधिकरण में सुनवाई भी चल रही है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर काटी जा रही कॉलोनी में लोगों को दी जाने वाली सुविधा में बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं है. जहां भू-माफिया कॉलोनियां काट रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कृषि भूमि पर व्यावसायीकरण किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
