ETV Bharat / state

देहरादून स्मार्ट सिटी का काम अंतिम चरण में पहुंचा, सिटी एडवाइजरी लेवल फोरम नजर आया संतुष्ट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 9:51 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 10:30 PM IST

Dehradun Smart City Project देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तमाम कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सिटी एडवाइजरी लेवल फॉर्म की बैठक के दौरान परियोजना के तहत हुए कार्यों को लेकर चर्चा की गई. जिसमें काफी हद तक कामों को लेकर संतुष्टि जाहिर की गई.

Dehradun Smart City
देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना

देहरादून: आज स्मार्ट सिटी की 24वीं सिटी एडवाइजरी लेवल फोरम की मीटिंग आयोजित हुई. जिसमें मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में परियोजना के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी गई. साथ ही सदस्यों की तरफ से स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों पर संतोष जताते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तेजी से काम आगे बढ़ाने के सुझाव दिए गए.

22 परियोजनाओं में से 16 परियोजनाएं पूरी: बैठक में बताया गया कि देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रस्तावित 22 परियोजनाओं में से 16 परियोजनाएं पूरी कर ली गई है. जबकि, बाकी 6 परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसमें से भी इन 6 परियोजनाओं में 70 फीसदी कामों को पूरा कर लिया गया है. बाकी बचे कामों को भी तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में सभी सदस्यों ने इन कामों को लेकर संतोष जताते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें: देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

लोगों के लिए समस्या बनें काम जल्द होंगे पूरे: देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सौंदर्यीकरण और दूसरे जरूरी कामों को आगे बढ़ाया जा रहा है. इस दौरान शहर में कई जगहों पर सड़कों को खोदे जाने के कारण आम लोगों को कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है. ऐसी स्थिति में स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका सिंह ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन कामों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है, जो आम लोगों के लिए समस्या बने हुए हैं.

इन्वेस्टर समिट को लेकर सभी कार्य युद्ध स्तर पर: खास तौर पर हरिद्वार रोड के कार्यों को पूरा करने के लिए विशेष तौर पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि भविष्य में होने वाली इन्वेस्टर समिट को देखते हुए स्मार्ट सड़कों से संबंधित सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: देहरादून स्मार्ट सिटी के ढीले काम पर भड़के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अफसरों की लगाई क्लास

Last Updated : Nov 1, 2023, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.