ETV Bharat / state

15 अगस्त के बाद झंडे का क्या और कैसे करना है, पुलिस ने तैयार किया प्लान

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 7:22 PM IST

झंडे के निस्तारण के लिए देहरादून पुलिस ने झंडा संग्रह केंद्र बनाया है. लोग अपने झंडे 76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाइंट, 36 ट्रैफिक बूथ, 20 ट्रैफिक अम्ब्रेला और एसपी ट्रैफिक कार्यालय पर यातायात पुलिस कर्मी को सुपुर्द कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादूनः आजादी के 75वीं वर्षगांठ को बना रहे अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के तहत हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया गया. इसके तहत लोगों ने अपने घरों, कार्यालयों, गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर अभियान में शामिल हुए. लेकिन आज के बाद लोग झंडे को किस तरह डिस्पोज (dispose of the flag) करेंगे, उसके लिए देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने विशेष कार्ययोजना तैयार की है. इस कार्ययोजना के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में प्वाइंट्स बनाए हैं, जहां लोग अपने झंडों को दे सकते हैं और पुलिस नियमानुसार झंडे को डिस्पोज करेगी.

आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर झंडा अभियान के बाद अब देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने झंडे को डिस्पोज करने के लिए देहरादून में फ्लैग कलेक्शन सेंटर (Flag Collection Center) तैयार किए हैं. इस पर आम जनता से अपील की गई कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया (Flag Code of India) के मुताबिक, फटे हुए अथवा धूमिल राष्ट्रीय ध्वज को डिस्पोज करने में यदि वे असमर्थ हैं तो वे ध्वज को यातायात पुलिस देहरादून के 76 ट्रैफिक ड्यूटी प्वाइंट, 36 ट्रैफिक बूथ, 20 ट्रैफिक अम्ब्रेला और एसपी ट्रैफिक कार्यालय पर यातायात पुलिस कर्मी को सुपुर्द कर सकते हैं. इसके बाद यातायात पुलिस द्वारा सभी राष्ट्रीय ध्वज को इकट्ठा कर नियमानुसार डिस्पोज किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः योग गुरु बाबा रामदेव ने मदरसे में फहराया तिरंगा, ध्वजारोहण के समय टूटा राष्ट्रीय ध्वज का डंडा

एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त के बाद झंडे का अपमान ना हो, उसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा झंडे के डिस्पोज करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है. शहरवासियों से अपील है कि जिन लोगों ने तिरंगा लगाया है, वह सभी 16 अगस्त को ट्रैफिक पुलिस के बने प्वाइंट पर जमा कर दें. जिससे ट्रैफिक पुलिस नियम के अनुसार इन झंडे को डिस्पोज कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.