ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, श्रीनगर में तीन बैटरी चोर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 6:43 PM IST

देहरादून पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश (dehradun police busted vehicle thief gang) किया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को चोरी की 4 मोटरसाइकिल के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया है. वहीं, श्रीनगर पुलिस ने तीन वाहन बैटरी चोर को गिरफ्तार किया है. इनके पास चोरी में उपयोग किए जाने वाले औजार, गाड़ियों की बैटरियां बरामद हुई है. इनके पास से बरामद बैटरी की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया (dehradun police busted vehicle thief gang) है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी थाना वसंत विहार में मुकदमा दर्ज है. पुलिस आरोपियों के पास से मिले मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी ले रही है.

बता दें कि 3 सितंबर को आशीष कुमार, निवासी सौडा सरोली, रायपुर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने हरिद्वार बाईपास रोड से चोरी कर लिया. मामले में थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज (Case registered in Thana Nehru Colony) किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया.

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. साथ ही पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान घटना में शामिल दो आरोपी रमन और सनी कम्बोज को पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने देहरादून में कई जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम दिया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दून यूनिवर्सिटी रोड से झाड़ियों में छुपा कर रखी गई चोरी की 3 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई.

देहरादून एसपी सिटी सरिता डोबाल (Dehradun SP City Sarita Dobal )ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी रमन ने कहा कि वह प्लंबर का कार्य करता है और घटना में शामिल उसका साथी सनी, उसी के गांव बिहारीगढ़ का रहने वाला है. सनी वेल्डर का कार्य करता है. जल्दी पैसा कमाने के लालच में दोनों ने देहरादून में विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: चंपावत में 3 लाख की चरस के साथ युवक गिरफ्तार, भांग की खेती पर भी पुलिस चला रही डंडा

वहीं, श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने तीन वाहन बैटरी चोर को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी उत्तर प्रदेश से कार में चोरी की वारदात को अंजाम देने उत्तराखंड आते थे. इनके निशाने पर चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर के वाहनों की बैटरियां होती थी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों से अन्य चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर कोतवाली में सड़क किनारे खड़े ट्रकों की बैटरियां चोरी होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने 4 टीमों का गठन किया. मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मुखबिरों से जानकारियों को जुटाया. जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की.

तीनों आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान मुशीर अहमद (34 वर्ष), अब्दुल कादिर (27 वर्ष) और आरिफ (22 साल) के रूप में हुई है. ये तीनों चमोली जनपद के गोचर और रुद्रप्रयाग जनपद में वाहनों की बैटरियों पर हाथ साफ करने गए थे, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिली. पुलिस ने मामले में चोरी के सामान के साथ आरोपियों को स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया है.

श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने कहा ये तीनों युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए स्पेशली उत्तराखंड आये थे. इनके पास चोरी में उपयोग किए जाने वाले औजार, गाड़ियों की बैटरियां बरामद हुई है. इनके पास से बरामद बैटरी की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.