चंपावत में 3 लाख की चरस के साथ युवक गिरफ्तार, भांग की खेती पर भी पुलिस चला रही डंडा

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 5:46 PM IST

Charas smuggler arrested

चंपावत में ऑपरेशन क्रैक डाउन अभियान के तहत पुलिस ने एक तस्कर को 3 किलो 270 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Charas smuggler arrested) किया है. आरोपी मैदानी इलाकों में चरस को ऊंचे दामों में बेचने आया था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उधर, ग्रामीणों क्षेत्रों में पुलिस भांग की खेती को नष्ट कर रही है.

चंपावत: जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है. जिसके पास से 3 किलो 270 ग्राम चरस बरामद हुआ है. चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख से ज्यादा आंकी गई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा (Champawat SP Devendra Pincha) ने बताया कि ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस की टीम अमोरी खटोली मोटर मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक संदिग्ध युवक नजर आया. पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर युवक बगले झांकने लगा. जिस पर पुलिस का शक और गहरा गया. मौके पर तलाशी लेने पर आरोपी के पास 3 किलो 270 ग्राम चरस बरामद हुआ. जिसे पर उसे तत्काल गिरफ्तार (Charas smuggler arrested) कर लिया गया.

चंपावत में 3 लाख की चरस के साथ युवक गिरफ्तार.
ये भी पढ़ेंः 45 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा, खेत में खुद तैयार करता था माल

पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम संजय सिंह मेहरा है. वो चंपावत के पचनई गांव का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने घर पर ही चरस तैयार की. जिसे वो खटीमा, पीलीभीत, बरेली जैसे मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने ले जा रहा था. आरोपी की आपराधिक इतिहास भी खंगाली जा रही है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, चरस बेचने आया युवक भी चढ़ा हत्थे

चंपावत एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस ने साल की शुरुआत से लेकर अभी तक 22 किलो से ज्यादा चरस पकड़ी है. कई तस्करों को जेल भी भेजा जा चुका है. पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान (Police Operation Crackdown) लगातार जारी है. जिसके तहत चरस तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है. साथ ही भांग की खेती (Cannabis Cultivation in Uttarakhand) को भी नष्ट किया जा रहा है. गौर हो कि चंपावत में पुलिस ने इसी हफ्ते दो बड़े चरस तस्करों को पकड़ा था. जिसमें एक नेपाली नागरिक के पास 4 किलो से ज्यादा चरस मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.