मसूरी माल रोड की हालत देख भड़कीं डीएम, अधिकारियों की लगाई क्लास

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:05 PM IST

Dehradun DM angry over officers

मुख्य सचिव के निर्देश पर देहरादून जिलाधिकारी सोनिका सिंह मसूरी में सड़कों का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान मसूरी माल रोड की हालत देख वह भड़क उठीं. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए.

मसूरी: मुख्य सचिव एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) ने देहरादून और मसूरी के खस्ताहाल सड़कों और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से जनता को हो रही समस्याओं का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए. जिसके बाद आज देहरादून जिलाधिकारी सोनिका सिंह (Dehradun DM Sonika Singh) मसूरी में सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचीं.

डीएम सोनिका सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मसूरी माल रोड का निरीक्षण (mussoorie mall road inspection) किया. इस दौरान जिलाधिकारी मसूरी माल रोड की खस्ता हालत देखकर भड़क उठीं और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को जल्द सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए.

मसूरी माल रोड का डीएम ने किया निरीक्षण.

उन्होंने कहा माल रोड का ऐसा हाल पहली बार हुआ है, जो चिंताजनक है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों को सामंजस्य बनाकर तत्काल माल रोड को ठीक करने के निर्देश दिए गए. वहीं, मसूरी एसडीम कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने माल रोड के सौंदर्यीकरण के साथ सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ कार्य योजना बनाई. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तय समय में सड़कों के निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: खराब परफॉर्मेंस पर धामी सरकार का कड़ा फैसला, HC से उप-महाधिवक्ता और ब्रीफ होल्डर हटाए गए

बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम अधिकारियों को मसूरी में पेयजल लाइन (Drinking water line in Mussoorie) बिछाने और सड़क निर्माण को लेकर बरती गई लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा जल निगम ने तय समय पर काम पूरा नहीं किया, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. अगर निर्देशों का अनुपालन तय समय पर नहीं किया गया तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, डीएम ने अधिशासी अधिकारी को मसूरी पालिका द्वारा कार्यों को नियोजित तरीके से नहीं करने और नियमों के तहत कार्य नहीं किये जाने पर जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने अधिशासी अधिकारी को कामों को नियमानुसार करने के निर्देश दिए. साथ ही 15 दिनों के भीतर सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.